Saurabh Sharma Case: सौरभ शर्मा के मामले में मध्य प्रदेश की राजनीति भी गर्मा गई है. मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने इस मामले में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पलटवार किया है.
Trending Photos
MP Politics: परिवहन विभाग के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा को लेकर मध्य प्रदेश की राजनीति भी तेज हो गई है. सौरभ शर्मा के पास मिली संपत्ति पर बीजेपी और कांग्रेस के नेता लगातार एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं, दो दिन पहले सूबे के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक मोहन सरकार के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पर निशाना साधा था, जिस पर अब मंत्री ने पलटवार किया है. उनका कहना है कि जिनके घर पत्थर के होते हैं वह दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं मारा करते हैं. क्योंकि बात निकलेगी तो फिर दूर तलक जाएगी. मंत्री राजपूत का यह बयान अहम माना जा रहा है.
'दिग्विजय सिंह पहले अपना घर देखें'
दरअसल, आज जब भोपाल में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से सौरभ शर्मा को लेकर दिग्विजय सिंह की तरफ से लगाए गए आरोपों पर सवाल किया तो उन्होंने कहा 'मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार के समय के वन मंत्री जो आज विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं, उन्होंने दिग्विजय सिंह के बारे में क्या कहा था वह आप देख सकते हैं. दिग्विजय सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस को गंभीरता से नहीं लेता कोई, लेकिन बात निकलेगी तो दूर तलक जाएगी, मैं इतना ही कहना चाहता हूं कि जिनके घर शीश के होते हैं वह दूसरों के घरों में पत्थर नहीं फेंका करते हैं. जांच एजेंसियां स्वतंत्र होकर काम करती है वह किसी के अंडर में का नहीं करती हैं. जांच हो जाने दीजिए.'
दो दिन पहले दिग्विजय सिंह ने लगाए थे आरोप
दो दिन पहले दिग्विजय सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सौरभ शर्मा मामले में बीजेपी सरकार और मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया तक पर बड़े बयान दिए थे. उन्होंने कहा 'कमलनाथ सरकार गिरने के बाद परिवहन विभाग में नाके लिए बोली लगती थी, जो ज्यादा बोली लगाता था उसे ही चेक पोस्ट मिलता था, इस सब का हिसाब किताब सौरभ शर्मा के पास ही होता था. कमलनाथ सरकार के समय कमलनाथ पर दबाव था कि परिवहन विभाग गोविंद सिंह राजपूत को दिया जाए. वहीं कमलनाथ सरकार के दौरान जो बोर्ड बनाया गया था वह भाजपा सरकार के समय भंग कर दिया गया था. मैंने इस मामले में पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है. वहीं दिग्विजय सिंह ने इस मामले में ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का नाम भी लिया था. उनके इसी बयान पर गोविंद राजपूत ने पलटवार किया है.
ये भी पढ़ेंः MP के सागर में फिर दिखी पोस्टर पॉलिटिक्स, पहले लगे थे 2 बाहर आते ही दिखे 8 कटआउट
सौरभ शर्मा के विदेश में होने की खबर
बता दें कि भोपाल में परिवहन विभाग के एक पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के घर पर लोकायुक्त और इनकम टेक्स विभाग की रेड में करोड़ों की चल अंचल संपत्ति मिली है. वह परिवहन विभाग में पदस्थ और उसने केवल 7 साल ही नौकरी की थी, लेकिन इतने समय में ही सौरभ शर्मा ने करोड़ों की संपत्ति बनाई है. उसके मामले में हर दिन कई खुलासे हो रहे हैं. खास बात यह है कि सौरभ शर्मा के इस वक्त विदेश में होने की जानकारी है. बताया जा रहा है कि वह दुबई में है.
सौरभ शर्मा को लेकर सियासत भी तेज हैं कि क्योंकि वह परिवहन विभाग में जब पदस्थ था, तब राज्य में बीजेपी और कांग्रेस दोनों की ही सरकारें रही हैं. दावा किया जा रहा है कि उसके कनेक्शन की लोगों तक थे. इसलिए इस मामले में सियासत भी जमकर हो रही है.
ये भी पढ़ेंः 'केन-बेतवा' पर बुंदेलखंड से दिल्ली तक गरमाई सियासत, CM मोहन के निशाने पर राहुल गांधी
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!