Rajasthan budget : अशोक गहलोत ने बजट में डूंगरपुर जिले को दी ये बड़ी सौगातें, हाईवे पर बनेगा ट्रॉमा सेंटर, बेणेश्वर मेले पर भी बड़ी घोषणा
Rajasthan Budget 2023 Highlights : राजस्थान सरकार के बजट में डूंगरपुर जिले के लिए भी कई घोषणाएं हुई है. नेशनल हाईवे पर ट्रॉमा सेंटर बनाने से लेकर बेणेश्वर मेले में आने वाले यात्रियों को किराए में राहत शामिल है. इसके अलावा भी कई घोषणाएं हुई है. पढ़ें
Dungarpur in Rajasthan budget : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज शुक्रवार को अपना बजट पेश किया. जिसमें किसानों को 2 हजार तक यूनिट बिजली फ्री, ओपीएस का दायरा बढ़ाना, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की राशी बढाने, उज्ज्वला योजना में गरीब परिवारों को 500 रूपये में सिलेंडर उपलब्ध करवाने, सहित कई अन्य सौगातें शामिल है. बजट में डूंगरपुर के लिए सबसे बड़ी घोषणा नेशनल हाइवे पर ट्रॉमा सेंटर की रही. एनएच 48 पर ट्रॉमा सेंटर की 20 सालो से मांग चल रही थी, जो इस बार पूरी हो गई. ट्रॉमा सेंटर खुलने से हाइवे पर होने वाली घटना दुर्घटना में घायलों को तुरंत इलाज मिल सकेगा और उनकी जान बचाई जा सकेगी. बिछीवाड़ा में ट्रॉमा सेंटर खुलने से लोगों में खुशी की लहर है.
राजस्थान बजट में डूंगरपुर
राजस्थान बजट में डूंगरपुर जिले में वेद विद्यालय खोले जाने की घोषणा भी हुई है. चौरासी में कृषि उपज मंडी, डूंगरपुर में दूध चिलिंग प्लांट की भी घोषणा की गई है. इसके साथ ही जिले में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए 100 बेड का विवेकानंद यूथ होस्टल, ब्लाक मुख्यालयो पर सावित्री बाई वाचनालय व डिजिटल लाइब्रेरी, बेणेश्वर मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को रोडवेज की बसों में 50 फीसदी की टिकट में छुट की भी राहत दी गई है .
अशोक गहलोत की बड़ी घोषणाएं
सीएम अशोक गहलोत ने बजट में प्रदेश स्तर की बड़ी घोषणाओं की बात करें तो उज्ज्वला योजना के कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर के दाम 500 रुपए कर सबसे बड़ा फायदा किया है. 1100 रुपए में गैस सिलेंडर नहीं भरवा पा रहे थे. इसलिए सिलेंडर खाली पड़े थे. वहीं बजट में घरेलु उपभोक्ताओं को 50 की जगह अब 100 यूनिट बिजली फ्री की है. किसानों को 2 हजार यूनिट तक फ्री दिए जाने की घोषणा भी की गई है. इससे आदिवासी जिले के निवासी किसानों व उपभोक्ताओं को इससे काफी राहत मिलेगी. इधर बजट में सभी भर्ती परीक्षाओं में वन टाइम फीस की घोषणा परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सबसे बड़ी फायदेमंद है. बार -बार परीक्षा में बैठने मोटी फीस से होने वाली आर्थिक परेशानी से छुटकारा मिलेगा. ऐसे में अब वे हर प्रतियोगी परीक्षा के लिए फार्म भर सकेंगे.
निगमों में ओपीएस लागू
इधर बजट में सीएम अशोक गहलोत की ओर से निगमों में भी ओपीएस लागू किये जाने की घोषणा की गई है. जिससे कई कार्मिकों व उनके परिवारों को फायदा मिलेगा. इधर बजट में निगमों में ओपीएस की घोषणा होने पर बिजली कार्मिकों ने जश्न मनाया. शहर में बिजली विभाग के सिटी ऑफिस में बिजली कार्मिक एकत्रित हुए और ओपीएस की घोषणा पर जश्न मनाते हुए आतिशबाजी की वही एक दूसरे को मिठाई भी खिलाई. और सीएम अशोक गहलोत व राजस्थान सरकार का आभार जताया.
ये भी पढ़ें- राजस्थान बजट में अशोक गहलोत की 15 बड़ी घोषणाएं