Rajasthan budget 2023: राजस्थान बजट हुई हैक ! या वित्त विभाग के अफसरों की भारी चूक, सीएम गहलोत के पुराने बजट को पढ़ने पर भारी हंगामा
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अगले वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश करते समय हुई बड़ी चूक हो गई. सीएम गहलोत विधानसभा में जो बजट पढ़ रहे थे वो पुरानी कॉपी निकली.
Rajasthan budget 2023: राजस्थान के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जो अबतक नहीं हुआ. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अगले वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश करते समय हुई बड़ी चूक हो गई. सीएम गहलोत विधानसभा में जो बजट पढ़ रहे थे वो पुरानी कॉपी निकली. इसे लेकर विधानसभा में विवाद खड़ा हो गया. विपक्ष को मौका हाथ लगते ही जोरदार हंगामा कर दिया.बीजेपी नेता हंगामा करते हुए शेम शेम करने लगे.जिसके चलते मुख्यमंत्री का बजट भाषण तीस मिनट के लिए रोका दिया गया.
अब बड़ा सवाल यह है कि आखिर इतनी कड़ी सुरक्षा के बीच सीएम गहलोत के ब्रीफकेस में पुराना बजट आया कैसे, क्या गोपनीय दस्तावेजों को हैक कर लिया गया. या वित्त विभाग के अफसरों के द्वारा चूक हुई. जिसके कारण सीएम गहलोत को बजट पेश करते समय भारी हंगामा झेलना पड़ा.
बजट दस्तावेज को बड़ी ही गोपनीयता के साथ रखा जाता है. वित्त मंत्रालय के चुनिंदा अफसर इसे तैयार करते हैं. आप इस बात से अंदाजा लगा सकते है कि गोपनीय दस्तावेजों को किसी भी तरह की हैकिंग के रिस्क से बचाने के लिए जिन कंप्यूटरों पर बजट डॉक्यूमेंट मौजूद होता है, उनसे इंटरनेट और एनआईसी के सर्वर को डिलिंक कर दिया जाता है. ये कंप्यूटर सिर्फ प्रिंटर और छपाई मशीन से कनेक्ट होते हैं.
इसके बाद सरकार के शीर्ष अधिकारियों द्वारा इन सब कागजों की जांच की जाती है, इसपर परामर्श होता है और फिर इस डेटा को वित्त मंत्रालय को भेजा जाता है. इसके बाद वित्त मंत्री अलग-अलग हितधारकों के प्रस्तावों और मांगों के बारे में जानने के लिए बजट से जुड़ी कुछ बैठकें करते हैं.