दलित महिला से मारपीट को लेकर हिंडोली SDM अमित चौधरी को किया गया APO
फरियादी ने एसडीएम पर आरोप लगाते हुए बताया कि एसडीएम अमित चौधरी ने हमें जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए फरियादी की पत्नी मंजू बाई को पकड़कर खींचा और नीचे गिरा दिया. बीच-बचाव में आई भरोसी भाई प्रार्थी का विकलांग भाई कमलेश था, उनके साथ भी गाली गलौज करते मारपीट की.
Hindoli: बूंदी जिले के हिंडोली एसडीएम अमित चौधरी के खिलाफ शुक्रवार देर शाम हिंडोली थाने पर पहुंचकर बाबूलाल पुत्र राम लाल रेगर ने मुकदमा दर्ज करने को लेकर परिवाद सौंपा है. इसी के साथ समाज से जुड़े लोग और कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ता भी हिंडोली थाने पर पहुंचे और एसडीएम को सस्पेंड करने की मांग की और जमकर प्रदर्शन किया.
बाबूलाल ने पुलिस में दी रिपोर्ट में बताया कि शुक्रवार को एसडीएम अमित कुमार चौधरी ने हमें एसडीम कार्यालय पर बुलाया और जैसे ही हम कार्यालय में घुसे तो एसडीएम चौधरी ने जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया ओर मारपीट की. इसी के साथ यह भी कहा कि मेरे द्वारा 10 बिस्वा जमीन अलॉट कर दी.
यह भी पढे़ं- 31 अक्टूबर को अशोक गहलोत का मिशन गुजरात खत्म, फिर शुरू होगा सचिन पायलट का दौरा
फरियादी ने एसडीएम पर आरोप लगाते हुए बताया कि एसडीएम अमित चौधरी ने हमें जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए फरियादी की पत्नी मंजू बाई को पकड़कर खींचा और नीचे गिरा दिया. बीच-बचाव में आई भरोसी भाई प्रार्थी का विकलांग भाई कमलेश था, उनके साथ भी गाली गलौज करते मारपीट की.
फरियादी ने रिपोर्ट में बताया कि 1 माह 10 दिन पहले भी एसडीम अमित चौधरी प्रार्थी की कृषि भूमि पर पटवारी को लेकर गए और जबरन प्रार्थी की भूमि को रामाबाई के नाम बाड़े को लेकर जमीन अलॉट करने के लिए हेर-फेर करने लगा. प्रार्थी ने इसका विरोध किया तो उक्त समय में एसडीएम अमित चौधरी ने प्रार्थी के साथ मारपीट की. प्रार्थी को डरा धमका कर जबरन दादागिरी के बल पर पत्थर गाड़ दिए. धमकी देकर कहा कि मुझे रोका तो संपूर्ण खाते की जमीन से बेदखल कर दूंगा.
फरियादी ने रिपोर्ट में बताया कि उक्त भूमि एन एच52 के समीप और बेशकीमती होने की वजह से अपने कर्मचारी को लाभ पहुंचाने की नियत से उक्त घटना की है, जो एक प्रशासनिक अधिकारी के लिए बिल्कुल उचित नहीं है. फरियादी ने पुलिस में रिपोर्ट देकर मांग की है कि हिंडोली एसडीएम अमित चौधरी पर कार्यवाही की जाए.
इस दौरान पूर्व चतरगंज सरपंच कन्हैयालाल, हनुमान व्यास, मोनू राठौर, संजय सिंह, मनोज सैनी, बाबूलाल रेगर समेत कई संख्या में समाज से जुड़े लोगों ने थाने पर पहु़ंचकर एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की. इस मामले को लेकर पुलिस उपाधीक्षक सज्जन सिंह भी थाने पर पहुंचे ओर वार्ता करते हुए समझाइश की.
क्या बोले एसडीएम अमित चौधरी
इस पूरे मामले पर एसडीएम अमित चौधरी का कहना था कि उक्त लोगों को मैंने समझाइश के लिए कार्यालय पर बुलाया था. इन्होंने जो भी मारपीट और जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने के आरोप लगाए हैं, सभी निराधार हैं. फिलहाल शासन संयुक्त सचिव ने एसडीएम अमित चौधरी को APO कर दिया है, जिससे ग्रामीण शांत हुए.
Reporter- Sandeep Vyas
यह भी पढे़ं-Horoscope Today: सिंह-कन्या वाले रहें खास सतर्क, वृश्चिक वाले करेंगे रोमांस, जानें अपना राशिफल