बूंदी शहर में अखाड़ों का शस्त्र प्रदर्शन का आयोजन, 70 अखाड़ों और उनके उस्तादों ने भाग लिया
बूंदी में शहर के भाव भट्ट अखाड़ा जेत सागर रोड पर जिला सनातन धर्म अखाड़ा समिति बूंदी व भाव भट्ट अखाड़ा बूंदी के संयुक्त तत्वाधान में जिले के समस्त अखाड़ों का शस्त्र प्रदर्शन का आयोजन हुआ जिसमें बूंदी जिले के 70 अखाड़ों व उनके उस्तादों ने भाग लिया
Bundi news: बूंदी में शहर के भाव भट्ट अखाड़ा जेत सागर रोड पर जिला सनातन धर्म अखाड़ा समिति बूंदी व भाव भट्ट अखाड़ा बूंदी के संयुक्त तत्वाधान में जिले के समस्त अखाड़ों का शस्त्र प्रदर्शन का आयोजन हुआ जिसमें बूंदी जिले के 70 अखाड़ों व उनके उस्तादों ने भाग लिया शस्त्र प्रदर्शन में प्रमुखता से लाठी तलवार वह बलम का प्रतियोगियों ने उत्साह पूर्वक 3 घंटे तक प्रदर्शन किया, बच्चों ने अपने श्रेष्ठ प्रतिभा का प्रदर्शन किया, प्रदर्शन करने वालों में 6 साल की उम्र के बच्चों से लेकर 70 साल की उम्र के पहलवानों ने प्रदर्शन किया.
खाड़ों के महाकुंभ के नाम से विख्यात हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले अखाड़ों को पुरस्कार वितरण किया गया, हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा में प्रथम पुरस्कार गणेश व्यायाम शाला बालचन्द पाड़ा बूंदी, दितीय पुरस्कार भाव भट्ट अखाड़ा बूंदी, तृतीय पुरस्कार हनुमान व्यायाम शाला हनुमान धर्मशाला को दिया गया.
यह भी पढ़ें- Mann Ki Baat: मन की बात में बोले पीएम- 2025 तक देश होगा टीबी से मुक्त
महिला वर्ग बालिका में हनुमान व्यायाम शाला बूंदी को प्रथम पुरस्कार दिया गया,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जटा शंकर , सनातन धर्म अखाड़ा समिति के संभाग प्रमुख राधा बल्लभ शर्मा, चैतन्य मलेटी रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता सनातन धर्म अखाड़ा समिति के जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा आर एन राठौड़ व भाव भट्ट अखाड़ा के अध्यक्ष महेश गौतम बाबू लाल रेनवाल, मान मल पांचाल ने की, कार्यक्रम में शामिल बूंदी के 70 अखाड़ों से आए हुए उस्ताद व महामंत्री मनीष सिसोदिया तरुण राठौर, श्याम शर्मा अनुराग शर्मा, सुनील सोनी,भीम पांचाल,लोकेश ठाकुर,नारायण सैनी राजीव जैन, बंटी प्लास्टिक, उत्कर्ष चौहान, जिले के पहलवान शामिल रहे.