Bundi: बूंदी नगर परिषद के जरिए हाडोती में पहला जिपलाइन एडवेंचर नगर नवल सागर पार्क में शुरू किया गया. नगर परिषद सभापति के अथक प्रयासों से यह संभव हो सका है. इससे अब आने वाले देशी-विदेशी सैलानी इस का लुफ्त उठा सकेंगे. जिपलाइन के शुभारंभ होने से दूरदराज के सैलानी भी अब यहां आना शुरू होंगे. जिससे होटल व्यवसाय पर्यटन से जुड़े कारोबारियों में खुशी की लहर है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- अजमेर: नुपूर शर्मा के समर्थन में शांति मार्च निकालेगा सकल हिंदू समाज, मांगा समर्थन


बता दें कि बूंदी जिले के नवल सागर पार्क से नवल सागर तालाब होते हुए,  जिप लाइन  शुरू की गई है, जिसमें 25 से 95 किलो तक के सैलानी इसका मजा उठा सकेंगे. साथ ही बूंदी के लोगों में इससे नया एडवेंचर मिल गया है.


इस जिप लाइन के उद्धाटन  के अवसर पर पूर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा ,अशोक डोगरा, कलेक्टर रेणु जयपाल एवं सभापति मधु नुवाल मौजूद रहे. इस अवसर पर मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना करवाई गई.जिसके बाद  नवल सागर पार्क में पार्षद गणों की मौजूदगी में जिपलाइन को खोला गया.


इस अवसर पर मौजूद जिपलाईन थिल जोन एडवेचर कंपनी के को-ऑनर तनय अग्रवाल ने बताया कि, बांसवाडा के बाद पानी के ऊपर प्रदेश की यह दूसरी सबसे लंबी जिप लाइन जिले के हाडौती की पहली जिप लाइन है.


बता दें कि,  बांसवाड़ा में बनी  की जिप लाइन 400 मीटर लंबी है. यह पूरा प्रोजेक्ट 15 लाख का है. 10 लाख रुपए नगरपरिषद एवं 5लाख विधायक कोष से दिए हैं. इस जिप लाइन का टिकट 350/- प्रति व्यक्ति रखा गया है.


वैसे तो बूंदी में पौराणिक धरोहर है शहर व आसपास का इलाका प्राकृतिक सौंदर्य भरा हुआ है, पहली बार एडवेंचर स्पोर्ट्स के नाम पर जिपलाइन का शुभारंभ किया गया है नगर परिषद द्वारा इस पार्क के जीर्णोद्धार नवल सागर तालाब के रखरखाव पर 8 करोड रुपए खर्च होंगे लगातार नगर परिषद सभापति मधु नुवाल के अथक प्रयासों से शहर में पर्यटन से जुड़े सभी विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है.


Reporter: Sandeep Vyas


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें