लाखेरी पुलिस ने चोरी की वारदातों का किया खुलासा, पांच आरोपी गिरफ्तार, सोना-चांदी बरामद
लाखेरी ( बूंदी) लाखेरी पुलिस ने 28 दिन पहले हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए पांच आरोपी की गिरफ्तारी के साथ 9 ग्राम सोना, 290 ग्राम चांदी व घटना में प्रयुक्त कार स्विफ्ट, औजारों को बरामद कर किये है.
लाखेरी ( बूंदी) लाखेरी पुलिस ने 28 दिन पहले हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए पांच आरोपी की गिरफ्तारी के साथ 9 ग्राम सोना, 290 ग्राम चांदी व घटना में प्रयुक्त कार स्विफ्ट, औजारों को बरामद कर किये है. एसएचओ महेश कुमार ने बताया कि थीन जुलाई को कस्बे के महावीर शर्मा ने रिपोर्ट दी थी कि वह व उनका परिवार 24 जून से मेरे पुत्र के ईलाज के सिलसिले मे कोटा गये हुए थे.
इसी दौरान दो जुलाई को हमारे पङौसी ने मुझे फोन कर बताया कि आपके मकान के ताले टुटे हुए है. कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया. इस पर कोटा से घर आया तो चोरो नै सोने का एक जोङा टोप्स, एक अंगुठी सोने की, लोंग, सोने की लङी एक, सोने का टिकला एंव चांदी की पायजेब 2, बिछुङी 3, चांदी सिक्के, चांदी की मूर्ति व 9000 रूपये चोरी कर वारदात को अंजाम दिया था. इस पर पुलिस ने जांच शुरू की. पुलिस को गश्त के दौरान एक संदिग्ध दीपु पुत्र रमेश निवासी बजरंगनगर कोटा को डिटैन किया था. दीपु ने सुनील, रोहित उर्फ सीताराम, सागर के साथ मिलकर कस्बा लाखेरी में चोरी की वारदात करना कबूल किया.
इस पर कोटा से वारदात मे शामिल आरोपियो सुनील पुत्र प्रेमशंकर कोटा,रोहित उर्फ सीताराम पुत्र बाबूलाल निवासी प्रेमनगर कोटा, सागर पुत्र रामस्वरूपउम्र निवासी ढकनिया स्टेशन कोटा, दीपु पुत्र रमेश खाटुवाल स्टीलस के सामने बजरंग नगर कोटा को गिरफ्तार कर चोरी का माल खरीदने वाले नरेश कुमार पुत्र रामगोपाल उ निवासी SR स्कूल के सामने सूर्यनगर ढकनिया स्टेशन कोटा को गिरफ्तार किया . आरोपी नरेश कुमार की निशादेही से प् 9 ग्राम सोना, 283 ग्राम चांदी तथा घटना में प्रयुक्त कार स्विफ्ट कार व औजारों को बरामद करने में सफलता प्राप्त की. आरोपी चोरी व नकबजनी करने के आदतन अपराधी बताए जा रहे है.
Dungarpur: RPSC 2nd ग्रेड का रद्द सामान्य ज्ञान का पेपर शुरू, जिले के 24 केंद्रों पर जारी परीक्षा