Bundi News: हिंदू नव वर्ष पर निकाली गई भगवा रैली, जय श्रीराम के नारों ने गूंजा हिंडोली
राजस्थान में बूंदी जिले के हिण्डोली में भारतीय नव वर्ष समारोह आयोजन समिति की ओर से कस्बे में भगवा वाहन रैली उत्साह एवं उमंग के साथ संपन्न हुई. भगवा वाहन रैली में युवाओं का जोश देखते ही बन रहा था.
Hindoli, Bundi News: हिण्डोली में भारतीय नव वर्ष समारोह आयोजन समिति की ओर से कस्बे में भगवा वाहन रैली उत्साह एवं उमंग के साथ संपन्न हुई.
दोपहर बाद कस्बे में स्थित कृषि उपज मंडी से करीब 1000 दुपहिया वाहनों से वाहन रैली का शुभारंभ हुआ वाहन रैली मुख्य बस स्टैंड होते हुए भूरे खाल बाबा, पाल बाग रोड तहसील के सामने सेवा बस्ती राजपूत मोहल्ला होते हुए कस्बे के विभिन्न मार्गों से वाहन रैली गुजरी.
यह भी पढे़ं- CP Joshi : सुखाड़िया विवि की सियासत से दिल्ली तक का सफर, अब राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष
भगवा वाहन रैली में युवाओं की टोलियां जय श्रीराम के नारे लगाते हुए चल रही थे, जिससे वातावरण धर्ममय हो गया. भगवा वाहन रैली में युवाओं का जोश देखते ही बन रहा था. कस्बे वासी भी भगवा वाहन रैली का स्वागत करने के लिए घरों की छतों पर चढ़कर जोरदार पुष्प वर्षा की. कस्बे में विभिन्न संस्थाओं संगठनों एवं राजनीतिक पार्टियों द्वारा बनाए गए स्वागत द्वारों पर लोगों ने रैली पर जमकर पुष्प वर्षा की.
यह भी पढे़ं- क्या शिव विधायक को हराने के लिए ओवैसी ने की पाकिस्तान से डील! अमीन खान का आरोप
बाद में रैली का समापन गणेश बावड़ी स्टेडियम के पास हुआ. इस दौरान भारतीय नववर्ष समारोह आयोजन समिति के बृजराज सिंह राजावत, ओम प्रकाश शर्मा, चंद्र प्रकाश गौड़, रामेश्वर सैनी, महेंद्र शर्मा, नितेश खटोड़, सीपी गुंजल, नरसिंह योगी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.
हम धर्म से दूर ना जाएं- महामंडलेश्वर जगदीश पुरी महाराज
भगवा वाहन रैली के बाद गणेश बावड़ी स्टेडियम के पास धर्म सभा का आयोजन किया गया, जिसमें महामंडलेश्वर स्वामी जगदीश पुरी महाराज ने कहा कि हम अपने धर्म से दूर नहीं जाना चाहिए. धर्म की रक्षार्थ हर कार्य को करना चाहिए. लोग अपनी संस्कृति को भूल कर पाश्चात्य संस्कृति अपना रहे हैं, जिसका परिणाम हम सब देख रहे हैं. भारतीय इतिहास संस्कृति एवं सभ्यता काफी प्राचीन है, जिसका हम सभी को अनुसरण करना चाहिए.
यह बनाए गए स्वागत द्वार
कस्बे में विभिन्न समाजों सहित कई सामाजिक संस्थाओं ने स्वागत द्वार बनाकर वाहन रैली पर स्वागत किया. इस मौके पर कस्बे को भगवा पताकाओं से सजाया गया. कस्बे में चार दर्जन से अधिक स्वागत द्वार बनाए गए.