Bundi News: राजस्थान के बूंदी जिले में रामगंज बालाजी फोरलेन पर एक ट्रक कार को टक्कर मारने के बाद उसे एक किमी तक हाईवे पर घसीटते रहा. इसका वीडियो अब सामने आया है. हाईवे पर कार को टक्कर मारने के बाद ट्रक उसे एक किलोमीटर तक घसीटते रहा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


इस दौरान कार के पहियों के नीचे से चिंगारी निकलती रही. कार में बैठे लोग चीखते-चिल्लाते रहे. दिल दहला देने वाला यह मामला राजस्थान के बूंदी जिले से सामने आया है. इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें ट्रक चालक कार को टक्कर मारने के बाद काफी दूर तक घसीटते हुए नजर आ रहा है. हादसे के दौरान कार में चार लोग भी बैठे थे. इस दौरान कार सवार लोगों की जान अटकी रही. 



दरअसल बूंदी शहर के रामगंज बालाजी फोरलेन पर एक बेकाबू ट्रक ने कोटा निवासी परिवार की कार को पीछे से टक्कर मार दी. बेकाबू ट्रक यही नहीं रुका कार को टक्कर मारने के बाद ट्रक उसे घसीटता रहा. करीब 1 किलोमीटर दूर तक ट्रक कार को घसीटता रहा. 



हादसे के बाद लोगों ने पूरा वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इधर कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाई और पीछे कार दौड़ाकर ट्रक को रोकने की कोशिश की. लेकिन ट्रक ड्राइवर माना नहीं कार को घसीटता रहा. आखिर लोगों की भीड़ देख कर ट्रक ड्राइवर ने जैसे तैसे ट्रक को रोका.



पढ़ें बूंदी की एक और खबर


Bundi News: कोटा लालसोट मेगा हाइवे पर बस पलटी, 2 लोगों की हुई मौत, 15 से अधिक घायल

Bundi News: बूंदी के देईखेडा थाना क्षेत्र के घाट का बराना गाँव के पास रविवार रात दो बजे एक निजी बस पलट गयी. बस मे सवार दो लोगो की मौके पर मौत हो गयी जबकि 15 से अधिक यात्री घायल है. बस रावतभाटा से चौथ का बरवाडा जा रही थी.

 

हाइवे के एक गड्डे को बचाने के चक्कर मे हुआ हादसा. घायलों को पहले कापरेन फिर कोटा रैफर किया है. बीती रात रावतभाटा से चौथ का बरवाडा के लिए रवाना हुई बस गाँव के पास पलट गयी. बस मे सवार अंरविद सिंह(62) पुत्र गोपीलाल रावतभाटा.

 

अंतिम कुमार वैष्णव (28) पुत्र मोहन लाल वैष्णव रावतभाटा की मौके पर मौत हो गयी. हादसा हाइवे के एक गड्डे को बचाने के चक्कर में हुआ. गड्डे के चक्कर मे बस चालक का संतुलन बिगड गया और बस पलट गयी. बस पलटने पर मौके पर हाहाकार मच गया.

 


राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!