Bundi News: बूंदी जिला अस्पताल में बीती रात महिला मरीज की उपचार के दौरान मौत होने पर गुस्साए परिजनों ने चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए मारपीट कर दी और अस्पताल में तोड़फोड़ की. गुस्साए अस्पताल स्टाफ ने आरोपियों के खिलाफ प्रदर्शन किया. धरने पर बैठ गए. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 जिला अस्पताल में बीती रात  शहर के महावीर कॉलोनी निवासी मुमताज की तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में लाए थे, जहां कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई. इसी बात से नाराज चिकित्सकों ने परिजनों ने चिकित्सकों व मेडिकल स्टोर पर लापरवाही का आरोप लगाया. अस्पताल में तोड़फोड़ करते हुए वहां मौजूद चिकित्सक व स्टाफ के साथ मारपीट कर दी.


 मारपीट के बाद चिकित्सकों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य पदाधिकारियों को मामले की सूचना दी. धरने पर बैठ गए. सूचना के बाद एसडीएम डीएसपी सहित आला अधिकारी वह पुलिस जाब्ता अस्पताल पहुंचा. करीब 3:00 बजे तक सभी से समझौता रहा. बाद में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया पुलिस ने बीती रात ही शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.


 पुलिस ने बताया कि बीती रात अस्पताल में मौजूद रेजिडेंट डॉक्टर दिवाकर जैन हिमांशु गौतम डॉक्टर मेग नर्सिंग स्टाफ नरेश मीणा पूजा माली के साथ मारपीट की गई है. साथ ही अस्पताल में तोड़फोड़ की गई है, मामले में राजकार्य में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं में कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.


 बीती रात अस्पताल में हुई चिकित्सकों के साथ मारपीट के बाद सभी चिकित्सक अस्पताल पहुंच गए. सुरक्षा की मांग को लेकर अधिकारियों को काफी खरी-खोटी सुनाई चिकित्सकों का आरोप है कि हमेशा को सुरक्षा की मांग करते आए हैं. लेकिन उन्हें पुलिस सुरक्षा अस्पताल में नहीं मिलती हालांकि अब इस बात का पुलिस ने आश्वासन दिया है कि उन्हें सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी.


ये भी पढ़ें- Gulab Chand Kataria: जानें कौन हैं गुलाबचंद कटारिया, क्यों बनाया गया असम का राज्यपाल, आठ बार विधायक भी रह चुके हैं