Bundi news: अनियंत्रित बाइक की टक्कर से युवक की हुई मौत
Bundi news: बूंदी जिले में नैनवा थाना क्षेत्र के एनएच 148 डी दियाली के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक सवार ने रोड के साइड में चल रहे युवक राधेश्याम उर्फ विनोद उम्र 35 वर्ष निवासी महावीरपूरा को टक्कर मार दी. जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.
Bundi news: राजस्थान के बूंदी जिले में नैनवा थाना क्षेत्र के एनएच 148 डी दियाली के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक सवार ने रोड के साइड में चल रहे युवक राधेश्याम उर्फ विनोद पिता मोतीलाल मीना उम्र 35 वर्ष निवासी महावीरपूरा को टक्कर मार दी. दुर्घटना में युवक गंभीर रुप से घायल हो गया, तो वहीं साथ चल रहे युवक मनोज पुत्र राधेश्याम धाकड़ निवासी महावीरपूरा बाल बच गया. उपस्थित लोगों द्वारा एंबुलेंस 108 को सूचना दी गई.
घायल युवक को एंबुलेंस 108 से नैनवा उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतक का शव चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया. सुबह परिजनों व पुलिस की उपस्थिति में डॉक्टर मुरारी लाल मीणा द्वारा शव का पोस्टमार्टम हुआ. परिजनों को सुपुर्द किया. मृतक के चाचा के लड़के साहब लाल मीणा ने पुलिस को रिपोर्ट देकर वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. रिपोर्ट में बताया कि 9 जुलाई को देर रात्रि को मृतक राधेश्याम उसका मित्र मनोज भैंस ढूंढने गए हुए थे.
यह भी पढ़ें- इस फैन को देखकर फफक-फफक कर रो पड़ीं तमन्ना भाटिया, Video देख खुद जान जाएंगे वजह
मृतक राधेश्याम मीणा बचपन से ही मेहनत मजदूरी कर के परिवार का पालन पोषण कर रहा था. अब पुत्र की मौत के बाद परिवार की जिम्मेदारी 71वर्षीय पिता पर पड़ गई. मौत की खबर सुनकर गांव में सन्नाटा छा गया. युवक राधेश्याम मिलनसार था एक वर्ष पूर्व मृतक की मां का देहांत हो गया था, तो वहीं मृतक के पीछे उसकी पत्नी एक पुत्र और 4 पुत्रियां व 71 वर्षीय पिता है. मृतक परिवार में अकेला कमाने वाला था अब मौत के बाद बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया तथा परिवार की जिम्मेदारी वृद्ध पिता पर आ गई.