Goa of Rajasthan  : राजस्थान के बूंदी जिले के तालेड़ा उपखण्ड के पास अल्फा नगर ग्राम पंचायत से महज 1 किलोमीटर दूर बांध में पानी भराव समता से अधिक हो गया है. इस मनमोहक नजारे को देखने लोग उमड़ रहे हैं, हर साल की तरह इस साल भी समय पर ही बरधा बांध में  भराव क्षमता के अधिक पानी आ चुका है. इस नजारे को देखने का सैलानियों को हर साल इंतजार रहता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हाड़ौती के गोवा, बरधा बांध में भारी संख्या में सैलानी और स्थानीय लोग पहुंचने लगे हैं. बूंदी जिले में मानसून की बारिश के बाद नदी नालों में उफान आ रहा है. वही बड़े-बड़े बांध भी पानी की भराव क्षमता से अधिक पानी को दूधिया चादर के साथ छलका रहे हैं. इस नजारे को देखने बूंदी ही नहीं प्रदेश के कई जिलों से लोग यहां आते हैं. 


दरअसल तालेड़ा के बाईपास हाइवे 52 से 5 किलोमीटर की दूरी पर अल्फानगर में बरधा बांध की भराव क्षमता 21 फीट है. सुरक्षा की दृष्टि से यहां सिविल डिफेंस के जवान और तालेड़ा पुलिस मौजूद रहती है. जो बांध की पाल पर जाने से सभी को रोकती है और उसके नीचे बहाव क्षमता में लोग बड़ी-बड़ी चट्टानों पर मस्ती कर लुफ्त उठाते हैं.


संडे की मस्ती करने के अलावा जो भी छुट्टी का दिन होता है. उस दिन यहां हजारों की संख्या में पिकनिक बनाने लोग पहुंचने लगे हैं. हालांकि बरधा बांध सिंचाई विभाग के अधीन है फिर भी यहां पर सैलानियों को किसी प्रकार की कोई सुविधाएं नहीं मिलती है. लेकिन फिर भी तेज बहाव में नहाने का लुफ्त उठाने लोग यहां दूर दूर से पहुंच रहे हैं.


ग्रामीणों ने कई बार जिला प्रशासन से इस स्थान पर मूलभूत सुविधाएं स्थापित करने की मांग की है. लक्ष्मीपुरा ग्राम पंचायत के अधीन आने वाले इस बरधा बांध पर एक शौचालय और महिला चेंजिंग रूम बनाने की मांग कई बार की जा चुकी है.


रिपोर्टर- संदीप व्यास


अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें