Hindoli: युवा मामले, खेल तथा सूचना एवं जनसंपर्क राज्यमंत्री अशोक चांदना ने कहा कि हिण्डोली-नैनवां क्षेत्र का चंहुमखी विकास हुआ है और विकास का यह क्रम निरंतर जारी है. चांदना बुधवार को हिंडोली उपखंड के देवजी का थाना गांव में हिंडोली-नैनवां क्षेत्र में हुए विकास कार्यो के कैलेंडर विमोचन समारोह को सम्बोधित किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राज्यमंत्री चांदना ने कैलेंडर विमोचन समारोह में कहा कि क्षेत्रवासियों की सेवा और विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी. क्षेत्र में शिक्षा के बेहतर प्रबंध किए गए हैं. क्षेत्र में 7 कॉलेजो से गरीब परिवार के बच्चों को आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे. किसानों की सुविधा के लिए कृषि मंडी और खिलाड़ियों के लिए स्टेडियम बनाए जा रहे हैं.
चहुंमुखी विकास से आमजन का जीवन हुआ आसान


उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा है. हिण्डोली-नैनवां क्षेत्र के लिए कई घोषणाएं की गई है. बीते चार सालों में इस क्षेत्र में पेयजल, सिंचाई, चिकित्सा, शिक्षा, कृषि, सड़क सहित ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं है, जिसमें विकास कार्य नहीं हुआ हो. क्षेत्र में हुए चहुंमुखी विकास से आमजन का जीवन आसान हो रहा है.


चम्बल पेयजल परियोजना का हुआ अस्थाई समाधान
राज्यमंत्री ने आगे  कहा कि क्षेत्र में पेयजल की समस्या का एक हजार करोड़ की चम्बल पेयजल परियोजना से स्थाई समाधान हो गया है.आमजन को बेहतर आवागमन के लिए क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. छोटे गांवों में भी अब शीघ्र सड़के बनाकर बेहतर कनेक्टिविटी मुहैया करवाई जाएगी.


 पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित होगी
 क्षेत्र में बनाए गए मिनी डेम और एनीकटों से किसानों को सिंचाई तथा ग्रामीणों को पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित हुई है. साथ ही क्षेत्र के भूमिगत जल स्तर में वृद्धि हो रही है. इन कार्यों पर 200 करोड़ की राशि खर्च की गई है.
 500 रूपये में  उपल्बध होगा  गैस सिलैंडर
चांदना ने कहा कि 76 लाख परिवारों को आगामी एक अप्रेल से 500 रूपये में गैस सिलैंडर उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की बीमा राशि बढ़ाकर अब 25 लाख रूपये कर दी गई है. उन्होंने कहा कि योजना की जानकारी लेकर इसका अधिकाधिक लाभ उठाएं.


ये रहें मौजूद
 इस अवसर पर जिला प्रमुख चन्द्रावती कंवर, लक्ष्मण बैरवा, दिनेश शर्मा, रामेश्वर, भवंरलाल मीणा, गोबरी लाल गुर्जर, रामपाल गुर्जर, कमलेश मीणा, श्योजीलाल, सीताराम आदि मौजूद रहे.