Bundi: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बूंदी दौरे के दौरान रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा कार्यों का शिलान्यास किया और सुपोषित मां अभियान के तहत कार्यकर्ताओं से समीक्षा की. बिरला ने बुधवार को बूंदी के रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के विकास कार्यों के शिलान्यास समारोह में आमजन को सम्बोधित करते हुए कहा कि देशभर में ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, पुरातत्व और शौर्य की धरती के रूप में बूंदी की पहचान हैं, यहां एग्रीकल्चर प्रोसेसिंग और पर्यटन के क्षेत्र में भी विपुल संभावनाएं हैं. किलें, बावडियों, चित्रशैली, केशवरायपाटन मंदिर सहित अनेकों पुरा महत्व की संपदा से बूंदी की पहचान हैं, जिन्हें देखने देश और दुनियाभर से लोग यहां आते हैं. ऐतिहासिक विरासत के संरक्षण के साथ आधुनिक बूंदी का विकास हम सबका सपना है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कि संपूर्ण हाडौती में पर्यटन सर्किट को विकसित किया जा रहा है, बूंदी में देशी विदेशी पर्यटकों की संख्या को बढ़ाने के लिए किए जा रहें प्रयासों के परिणाम आने वाले दिनों में सबके सामने होंगे. यात्रियों की सुविधा के लिए रोड़ कनेक्टिविटी बेहतर हो रही हैं, आने वाले समय में दिल्ली एयरपोर्ट से बूंदी की दूरी 2 घंटे होगी, बूंदी की धरती पर एयरपोर्ट भी बनेगा. निश्चित रूप से जितनी बेहतरीन सुविधाएं होगी, उतनी समृद्धि और खुशहाली बूंदी में आएगी,अगले एक वर्ष में बूंदी में अधिकतम ट्रेनों का ठहराव हो और यात्री सुविधाएं मिले, इसके लिए प्रयास किए गए हैं.


यह भी पढ़ें - Rajasthan Forecast: प्रदेश में मानसून की 99 फीसदी से ज्यादा बारिश, मौसम विभाग ने जताई संभावना


रेलवे स्टेशन पर दिखेगी बूंदी के पुरामहत्व की झलक


लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि आने वाले दिनों में बूंदी रेलवे स्टेशन पर बूंदी के पुरामहत्व की झलक देखने को मिलेगी, इसमें बूंदी चित्रशैली, ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों का चित्रांकन करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि जन आस्था के केन्द्र केशवरायपाटन में भगवान केशवराय मंदिर के समीप चम्बल नदी के किनारों को विकसित करने की योजना बनाई जा रही है.


इससे पूर्व लोकसभा अध्यक्ष ने रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के लिए करवाए जाने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास किया. समारोह में बूंदी विधायक अशोक डोगरा, जिला कलक्टर रेणु जयपाल, रेलवे डीआरएम पंकज शर्मा, एडीआरएम रावेन्द्र सास्वत भी मौजूद रहें.


Reporter - Sandeep Vyas


 

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें