तीन दिन से हिंडोली पुलिस थाने के सामने चल रहा धरना हुआ समाप्त, बूंदी प्रशासन ने ली राहत की सांस
Bundi: बूँदी जिले के हिण्डोली में पुलिस थाने के सामने पिछले 48 घंटों से चल रहा धरना तीसरे दिन उपखंड कार्यालय में प्रशासन से हुई दूसरे दौर क़ी वार्ता के बाद परिजनों व जनप्रतिनिधियों क़ी मौजूदगी में सहमति बनने के बाद समाप्त हो गया.
Bundi: बूँदी जिले के हिण्डोली में ज्ञात रहे शुक्रवार को देर शाम को जयपुर से शव हिण्डोली पहुंचते ही ग्रामीण व परिजन मृतक हरि सिंह के शव उसकी पत्नी व बच्चों के साथ पुलिस थाने के सामने ही धरने पर बैठ गए. इस दौरान ग्रामीणों ने विधवा महिला को सरकारी नौकरी देने, व ₹ 50 लाख का मुआवजा देने व दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई क़ी मांग करने लगे लेकिन पूरी रात गुजरने के बाद भी प्रशासन क़ी तरफ से वार्ता के लिए कोई अधिकारी धरना स्थल पर नहीं आए.
लेकिन दूसरे दिन धरना स्थल पर बीजेपी नेताओं बूंदी विधायक अशोक डोगरा, के. पाटन विधायक चंद्रकांता मेघवाल, पूर्व कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी व बीजेपी संगठन धरने में शामिल हुए जिला प्रशासन हरकत में आ गया.
अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश कुमार चौधरी, एडीशनल एसपी किशोरी लाल, हिण्डोली डीएसपी सज्जन सिंह दोपहर को धरना स्थल पर प्रदर्शनकारियों से वार्ता के लिए पहुँचे लेकिन सहमति नहीं बनी इस वार्ता के दौरान प्रदर्शनकारियों व प्रशासनिक अधिकारियो के बिच जबरदस्त तकरार भी हुई प्रदर्शनकारियों ने हिण्डोली पुलिस पर रॉयल्टी ठेकेदार से साठ -गाठ के आरोप भी लगाए.
सहमति नहीं बनते देख प्रदर्शनकारियों ने अपनी रणनीति में बदलाव किया. प्रदेश स्तर के नेताओं से चर्चा क़ी व आंदोलन को लम्बा खींचने व उग्र प्रदर्शन क़ी चेतावनी भी प्रशासन को दी.
आंदोलन के तीसरे दिन रविवार को सुबह हिण्डोली पुलिस व प्रशासन के अधिकारी फिर बातचीत के लिए धरना स्थल पहुँचे लेकिन मुआवजा राशि पर सहमति नहीं बनने से वार्ता विफल हो गईं. दोपहर को बूंदी पुलिस अधीक्षक जय यादव, अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश चौधरी उपखंड कार्यालय पहुंचे और बीजेपी नेताओं सहित परिजनों को वार्ता के लिए बुलाया करीब एक घंटे चली वार्ता के बाद शव उठाने व धरना समाप्त करने पर सहमति बनी.
इन मांगो पर बनी सहमति
मृतक क़ी पत्नी को हिण्डोली नगर पालिका में संविदा पर नौकरी,₹10 लाख क़ी नकद सहायता,₹1लाख क़ी मुख्यमंत्री सहायता, चिरंजीवी योजना के लाभ, आश्रित बच्चों क़ी शिक्षा व भूमि आवंटन क़ी प्रक्रिया में पूर्ण सहयोग व अन्य लाभ देने के आश्वाशन परप्रशासन जनप्रतिनिधियों व परिजनों क़ी मौजूदगी में धरना समाप्त करने क़ी सहमति बनी.
राजनीति का आखाड़ा बना हिण्डोली नेनवा विधानसभा क्षेत्र
तीन दिनों तक खींचे धरने में बीजेपी नेताओं बूँदी विधायक अशोक डोगरा, के.पाटन विधायक चंद्रकांता मेघवाल, पूर्व कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी क़ी मौजूदगी ने हिण्डोली क़ी राजनैतिक को गरमा दिया मंत्री चांदना का विधानसभा क्षेत्र होने से आरोप - प्रत्यारोप भी लगे और आंदोलन का लाभ लेने क़ी होड़ भी दिखाई दी.
इन स्थानीय नेताओं क़ी रही विशेष भूमिका
बीजेपी नेता चद्रप्रकाश गूंजल, ओम धगाल,अजय गुर्जर,बीजेपी जिलाध्यक्ष छीतर राणा, जिला प्रभारी आनंद गर्ग,बाबूलाल मीणा, कालूलाल जांगिड़ बलजीत सिंह, भेरू प्रकाश महेशवरी,नितेश खतोड़, जितेंद्र सिंह हाडा भाजयुमो जिलाध्यक्ष अखिलेश जैन सहित अनेक बीजेपी के स्थानीय नेताओं क़ी विशेष भूमिका रही.
ये भी पढ़ें- राजस्थान शिक्षा विभाग में भरे जाएंगे 1 लाख पद, मंत्री BD कल्ला ने कहा-जल्द होगी 6 हजार शारीरिक शिक्षकों की भर्ती