Bundi News: लंबे इंतजार ओर परेशानी झेलने के बाद मंगलवार से बूंदी के लाखेरी उपखंड क्षेत्र को मेडिकल की दो आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होने जा रही है. लाखेरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर डिजिटल एक्सरे ओर सोनो ग्राफी उपलब्ध होने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला मंगलवार को दोनों सुविधाओं को जनता को समर्पित करेगें. इसके बाद फ्रैक्चर सहित महिलाओं को आधुनिक मशीन से जांच की सुविधा उपलब्ध हो सकेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लाखेरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर अब मरीजों को दो आधुनिक मशीनों से जांच की सुविधा मिलने वाली है. विधायक कोष से अस्पताल को बीस लाख रुपयों की लागत से डिजिटल एक्सरे मशीन ओर बाइस लाख रुपयों की लागत से सोनो ग्राफी मशीन उपलब्ध हुई हैं. दोनों मशीनों को मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला व केशोरायपाटन विधायक चंद्रकांता जनता को समर्पित करेगी.


दोनो मशीनों को स्थापित करने का काम अंतिम चरण मे चल रहा है.अस्पताल प्रशासन इन मशीनों को सुचारू रूप से स्थापित करने में जुटा है. कस्बे के अस्पताल में पिछले नौ महीने से एक्स रे मशीन खराब होने से मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दुर्घटना के मामले में घायलों को एक्स रे के लिए बूंदी व कोटा जाना पड़ता है.


ये भी पढ़ें- Rajasthan: प्रदेश में महंगाई राहत कैंप का आगाज, सीएम ने लाभार्थियों को सौंपे गारन्टी कार्ड, 30 जून तक चलेंगे कैम्प


अब डिजिटल एक्सरे मशीन की सेवा उपलब्ध होने पर मरीज को भटकना नहीं पडे़गा. साथ ही बारीक फ्रैक्चर होने पर भी पहले से बेहतर एक्स रे संभव हो पाएगा. अस्पताल प्रभारी डा अभिषेक कसेरा ने बताया कि अस्पताल मे विधायक कोष से दोनों मशीनो की सुविधा उपलब्ध हुई है. मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला इस सुविधा को जनता को समर्पित करेंगे.


सोनो ग्राफी के लिए महिलाओं को नहीं भटकना पडे़गा


अस्पताल मे सोनो ग्राफी मशीन उपलब्ध होने के बाद गर्भवती महिलाओं सहित अन्य मरीजों को सोनो ग्राफी के लिए इधर उधर भटकना नहीं पडे़गा. इस सुविधा का लाभ सबसे ज्यादा गर्भवती महिलाओं को मिलेगा. गर्भवती होने के बाद अमुमन दो बार महिलाओं की सोनो ग्राफी करवाई जाती है ताकि गर्भ मे विकसित हो रहे बच्चे की पुरी स्थिति का पता लग सके. लाखेरी मे यह सुविधा नहीं होने से महिलाओ को कोटा बूंदी या सवाईमाधोपुर जाना पड़ता है.


कार्यकर्ताओ से करेंगे जन संवाद


लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला मंगलवार को लाखेरी में सामाजिक कार्यकर्ताओ व प्रबुद्धजनों से जन संवाद के साथ जन समस्याओं को लेकर चर्चा करेंगे. मंडल अध्यक्ष महेन्द्र शर्मा ने बताया कि वे दोपहर बाद लाखेरी पहुंचेगे.इस दौरान पहले वे अस्पताल मे एक्सरे व सोनो ग्राफी मशीन की सुविधा का लोकार्पण करेंगे. इसके बाद सुखाडिया पार्क के पास मैरिज गार्डन मे जन संवाद का कार्यक्रम में शामिल होंगे.