बूंदी के कापरेन थाना क्षेत्र में चोरी की गई ट्रॉली बरामद, 3 आरोपी पुलिस ने किये गिरफ्तार
बूंदी के कापरेन थाना क्षेत्र में 12 जून 2022 को मैने ट्रैक्टर की ट्रॉली नीले रंग की हमारे बाड़े में खड़ी की थी, जिसको हमने करीब 12 बजे वहीं, देखी थी लेकिन सुबह 6 बजे बाड़े में आकर देखा तो ट्रॉली वहां नही थी.
केशवराय पाटनः पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान में कापरेन पुलिस द्वारा टीम गठित कर आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई ट्रॉली मय उपयोग में लिये गये ट्रैक्टर को जप्त किया गया. कापरेन पुलिस ने बताया कि फरियादी योगेश चौधरी निवासी रोटेदा थाना कापरेन जिला बूंदी ने थाना में रिपोर्ट देकर बताया कि 12जून 2022 को मैने ट्रैक्टर की ट्रॉली नीले रंग की हमारे बाड़े में खड़ी की थी, जिसको हमने करीब 12 बजे वहीं, देखी थी लेकिन सुबह 6 बजे बाड़े में आकर देखा तो ट्रॉली वहां नही थी. कोई अज्ञात व्यक्ति हमारी ट्रॉली को चुराकर ले गया.
आरोपियों की तलाश शुरु की गई. उसके बाद सरवर अली और अशोक चौधरी से पूछताछ की गई और कोटा ग्रामीण के घर से प्रकरण मे चोरी गए ट्रॉली को बरामद किया गया. उपयोग में लिये गये ट्रैक्टर को सरवर अली निवासी रोटेदा के घर से जप्त किया गया.
पुलिस ने बताया कि आरोपियों द्वारा ट्रॉली चोरी करके उस पर रंग रोगन करवाकर ट्रॉली का कलर बदल देते हैं और अन्य व्यक्ति को बेच देते हैं. ताकि ट्रॉली पहचान में नहीं आ सके. गिरफ्तार आरोपियों में सरवर अली पुत्र मुख्तयार अहमद जाति मुसलमान उम्र 21 साल निवासी वार्ड नं. 04 रोटेदा थाना कापरेन बूंदी, अशोक चौधरी पुत्र रघुनाथ जाति जाट उम्र 32 साल निवासी वार्ड नं. 10 रोटेदा थाना कापरेन जिला और फिरोज उर्फ मामा पुत्र मुस्ताक जाति अंसारी मुसलमान उम्र 48 साल निवासी रेतीपाड़ा सुनारो के मंदिर के सामने सांगोद थाना सांगोद जिला कोटा ग्रामीण शामिल है.
Reporter-Sandeep Vyas
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें