जन्मदिन पर केशवरायपाटन में पूर्व सीएम राजे का शक्ति प्रदर्शन, दो गुटों में बंटी बीजेपी
केशवरायपाटन में इस आयोजन को बड़े शक्ति-प्रदर्शन के तौर पर मनाने की तैयारी कर रहे हैं. राजस्थान में 2023 में विधानसभा चुनाव होना है, इसलिए इस रैली को चुनावी तैयारियों की शुरुआत के तौर पर भी देखा जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, राजे के जन्मदिन के कार्यक्रम में 1 लाख लोगों की भीड़ जुटाने का टारगेट दिया गया है.
बुंदी: प्रदेश की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया का मंगलवार (8 मार्च) को जन्मदिन दिन है. जन्मदिन के मौके पर वह केशवरायपाटन में देव दर्शन करेंगी और केशव मंदिर में पूजा अर्चना कर जन सभा को सम्बोधित करेगी. इसके बाद चम्बल चुनरी उत्सव में शामिल होंगी. वहीं, राजे के कार्यक्रम को लेकर बीजेपी दो धड़ों में बटी हुई नजर आ रही है. जिला भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम से यह कहते हुए दूरी बना रखी है कि यह राजे का निजी कार्यक्रम है.
1000 महिलाएं 5001 दीपदान करेंगी
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की देव दर्शन यात्रा का दूसरा फेज 8 मार्च से शुरू होगा. इसी दिन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है. वसुंधरा राजे अपने जन्मदिन पर केशवराय पाटन में केशव राय मंदिर में पूजा अर्चना करेंगी. राजे 8 मार्च को सुबह 10.30 बजे हेलीकॉप्टर से केशवरायपाटन आकर केशवराय भगवान के दर्शन करेंगी. दिन में वे जनसभा को संबोधित करेंगी, शाम को 500 फीट लंबी चुनरी चंबल को चढ़ाएंगी और सैकड़ों महिलाओं के साथ एक जैसी पोशाक में चंबल नदी में दीपदान करेंगी. दोपहर में वहीं जैन मंदिर कैंपस में विश्राम करेंगी. उसी दिन 8 मार्च को चम्बल नदी के तट पर करीबन 1000 महिलाओं का समूह 5001 दीप दान करेंगे. कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोरों पर है.
यह भी पढ़ें: कोटा: लोकसभा स्पीकर की पहल बनी वरदान, बिरला बोले- दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाना जरूरी
महिला दिवस पर राजे का जन्मदिन
यहां कई नावें दिनभर पानी की काई, कचरा छांट रही है. नदी किनारे के घाटों को चमकाया जा रहा है. भाजपा कार्यकर्ता चुनरी, दीपदान के लिए महिलाओं और जनसभा में भीड़ जुटाने, चंबल किनारे मंच और टेंट लगाने की तैयारी में जुटे हैं. भाजपाइयों का दावा है कि जनसभा में एक लाख की भीड़ का टारगेट है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे 8 मार्च को अपना बर्थडे केशोरायपाटन में मनाएंगी. इस दिन महिला दिवस भी है. ऐसे में बड़ी तादाद में महिलाओं की भीड़ कार्यक्रम में बुलाई गई हैं.
यह भी पढ़ें: चूरू के रहने वाले थे पुतिन के पूर्वज, बीकानेर से हैं बाइडेन !,जानें क्या है राजस्थान कनेक्शन?
जन्मदिन पर 1 लाख भीड़ जुटाने का दावा
राजे कैंप के विधायकों, पूर्व विधायक, नेता, कार्यकर्ता और समर्थक बूंदी के केशवरायपाटन में इस आयोजन को बड़े शक्ति-प्रदर्शन के तौर पर मनाने की तैयारी कर रहे हैं. राजस्थान में 2023 में विधानसभा चुनाव होना है, इसलिए इस रैली को चुनावी तैयारियों की शुरुआत के तौर पर भी देखा जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, राजे के जन्मदिन के कार्यक्रम में 1 लाख लोगों की भीड़ जुटाने का टारगेट दिया गया है. सभी समर्थित विधायकों, पूर्व विधायकों, करीबी नेताओं को भीड़ जुटाने को कहा गया है.राजे के जन्मदिन के कार्यक्रम में भीड़ जुटाना पूर्व मंत्री बाबूलाल वर्मा की प्रतिष्ठा का भी सवाल है. वे केशवरायपाटन से ही आते हैं. वहीं, बीजेपी दो गुटों में बंटी हुई नजर आ रही है. जिला भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम से दूरी बनाए रखने का फैसला किया है.
रिपोर्टर- संदीप व्यास