चित्तौड़गढ़ में 15 दिवसीय ग्रीष्मकालीन कुश्ती प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ, ये रहे मौजूद
जिला कुश्ती संघ चित्तौड़गढ़ के तत्वावधान में सत्यनारायण व्यायाम शाला द्वारा आयोजित 15 दिवसीय बालक-बालिका ग्रीष्मकालीन कुश्ती प्रशिक्षण शिविर का स्थानीय खाकीजी की कुई स्थित सत्यनारायण व्यायाम शाला परिसर में सोमवार शाम से शुरु किया गया.
चित्तौड़गढ़: जानकारी देते हुए जिला कुश्ती संघ के सचिव रतन गुर्जर ने बताया कि शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष घनश्याम सिंह राणावत थे. अध्यक्षता जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष करण सिंह सांखला ने की. जबकि विशिष्ठ अतिथि के रुप में व्यायामशाला के संरक्षक भंवरसिंह चैहान, जीएनएस चैहान, जिला कुश्ती संघ के कोषाध्यक्ष राजेन्द्र गगरानी, मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष राकेश मौड़, जगदीश दशोरा, ओमप्रकाश एणिया, अहसान खान पठान, ललित सुराणा, सतीश जोशी, कैलाश आगाल उपस्थित थे. अतिथियों द्वारा भगवान बजरंगबली की तस्वीर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया गया.
यह भी पढ़ें- Indian Railways: बिजली के भरोसे नहीं अब सौर ऊर्जा से संचालित होंगे रेलवे स्टेशन, जानिए कौनसा होगा पहला स्टेशन
इस अवसर पर अतिथियों का व्यायामशाला के मुकेश वाघेला, नकुल गांछा, पहलवान संदीप, मनीष गुर्जर, मनोहर सिंह कुमावत, गंभीर सिंह राव, जय वाघेला, मुकेश डाबी, विनोद कुल्हरी ने स्वागत किया. कार्यक्रम में शिविर में प्रशिक्षक का कार्य करने वाले राष्ट्रीय पहलवान महेन्द्र सिंह और आंचल नागर का अतिथियों ने अभिनन्दन किया. इस अवसर पर हाल ही में राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता महिला पहलवान रिंकूल माली व जुड़े में राज्य स्तर पर स्वर्ण विजेता महिला पहलवान नेहा माली का भी अतिथियों द्वारा अभिनन्दन किया गया. इस अवसर पर भारत सिंह, करण भोई, देवीलाल माली, सतीश मराठा, नारायण खटीक सहित बालकों के अभिभावक व क्षेत्रवासी उपस्थित थे.
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें
Reporter- Deepak Vyas