COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चित्तौड़गढ़: जिले के बस्सी थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए  पीकअप गाड़ी से 744 किलो 400 ग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त किया है. हालांकि, आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि जिला चित्तौड़गढ़ में मादक पदार्थों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है.  मंगलवार व बुधवार की मध्यरात्रि को थानाधिकारी बस्सी गणपत सिंह को मुखबीर से सूचना मिली, कि मायरा घाटा निवासी रतन लाल पुत्र भंवर लाल गुर्जर का डोडा चूरा पिकअप मे भरकर ड्राइवर आम्बाबेरी मायरा घाटा थाना बस्सी निवासी रतन लाल पुत्र मांगू गुर्जर मारवाड की तरफ जाएगा. उक्त पिकअप के आगे व पीछे अलग अलग नम्बर की नम्बर प्लेट लगी है.


मुखबिर की सूचना पर थानाधिकारी गणपत सिह थाने के जाप्ता हेड कानि रामदयाल, विक्रम सिह, कानि रोशन, रामनिवास, नन्दकिशोर, हरिओम व कल्याण सिह के साथ मायरा घाटा पहूच नाकाबन्दी शुरू की। नाकाबन्दी के दौरान एक पिकअप मायरा घाटे से नीचे उतरकर आती हुई दिखाई दी,  जिसके चालक ने पुलिस जाप्ता को बावर्दी व पुलिस जीप को देखकर घाटे के नीचे प्रथम मोड पर पिकअप  छोडकर भाग गया, जिसकी काफी तलाश की मगर पता नहीं चला.


पिकअप को डिटेन कर थाने पर लाकर पिकअप से डोडाचुरा उतारकर वजन किया तो 37 कटटो मे कुल 744 किलो 400 ग्राम अफीम डोडाचुरा पाया गया. अवैध डोडाचूरा को जब्त कर थाना बस्सी पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है.


Reporter- Deepak Vyas