ACB action in Chittorgarh News: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी (ACB) का एक्शन देखने को मिला है. जिसमें चित्तौड़गढ़ एसीबी ने भ्रष्टाचार के मामले में जिले के भैंसरोडगढ़ थाने के एक एएसआई (ASI) प्रेमाराम जाट के खिलाफ रिश्वत लेने के मामलें में मुकदमा दर्ज किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चित्तौड़गढ़ एसीबी के एशिनल एसपी (ACB Additional SP) कैलाश सिंह सांदू ने बताया कि नेगडिया निवासी परिवादी लादूलाल सालवी ने 12 फरवरी को चित्तौड़गढ़ एसीबी कार्यालय में उपस्थित होकर एक रिपोर्ट देकर बताया था कि एएसआई पेमाराम जाट की ओर से थाने में दर्ज उसके भांजे पूरणमल सालवी के खिलाफ दर्ज एक मामले में केस को कमजोर करने व सबूत नष्ट करने की एवज में 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी.


ये भी पढ़ें- Ajmer: साधारण सभा में पार्षद जावेद खान मिठाई के पैकेट में पहुंचे नगदी लेकर, अधिकारियों पर लगाया पैसे लेने का आरोप


बारगेनिंग के बाद एएसआई पेमाराम जाट 40 हजार रुपए लेने को सहमत हुआ। घटना 7 फरवरी की बताई जा रही है, इस दौरान परिवादी लादूलाल सालवी ने एएसआई की ओर से रिश्वत लेते मोबाइल से वीडियो क्लिप बना ली थी जो कि एसीबी कार्यालय में परिवाद के साथ पेश की गई.


एसीबी ने वीडियों क्लिप की पड़ताल करने के बाद आरोपी एएसआई प्रेमाराम जाट के खिलाफ रिश्वत लेने के मामले में पीसी एक्ट प्रावधानों के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया और मामलें में पड़ताल की जा रही है.