Chittorgarh:अरुणा कंवर नारेला ग्राम सेवा सहकारी समिति की निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित
Chittorgarh: नारेला ग्राम सेवा सहकारी समिति के दिनांक 22 सितंबर 2022 गुरुवार को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव हुए जिसमें अरुणा कंवर पत्नी महाराज सहदेव सिंह नारेला निर्विरोध अध्यक्ष चुने गये और उपाध्यक्ष अर्जुन लाल पुरोहित को बनाया गया.
Chittorgarh: नारेला ग्राम सेवा सहकारी समिति के दिनांक 22 सितंबर 2022 गुरुवार को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव हुए जिसमें अरुणा कंवर पत्नी महाराज सहदेव सिंह नारेला निर्विरोध अध्यक्ष चुनी गई और उपाध्यक्ष अर्जुन लाल पुरोहित को बनाया गया.
अरूणा कंवर का अध्यक्ष बनना तय था
इससे पूर्व दिनांक 8 सितंबर को समिति के संचालक मंडल के अरुणा कंवर, अर्जुन लाल पुरोहित, नारायण लाल पिता भैरा अहीर, भगवान लाल अहीर, नारायण लाल अहीर सांवता, विक्रम सिंह राणावत,सोहन लाल भील, राकेश कुमार खटीक, पूरणमल खटीक, कृष्णा अहीर, शोभा लाल अहीर,राधेश्याम अहीर 12 ही सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए थे. उसी दिन अरूणा कंवर का अध्यक्ष बनना तय हो गया था.
चुनाव अधिकारी डॉ सरोज मीणा ने संचालक मंडल के सदस्यों और ग्रामीणों की उपस्थिति में अध्यक्ष पद पर अरुणा कंवर और उपाध्यक्ष पद पर अर्जुन लाल पुरोहित की निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की एवं निर्वाचन प्रमाण पत्र दिये गये. ॠण पर्यवेक्षक शिवसिह ,स्थानीय व्यवस्थापक एवं चुनाव सहयोगी भी मौजूद थे. निर्वाचन की घोषणा के पश्चात उपस्थित ग्रामवासियों ने अध्यक्ष अरुणा कंवर का जोरदार स्वागत किया और सहकारी समिति से बैंड बाजों के साथ गांव में जुलूस निकाल आतिशबाजी करते हुए उनके निवास स्थान रावले तक ले गए.
अरुणा कंवर के पति महाराज सहदेव सिंह नारेला को भी लोगों ने फूल मालाओं से लाद दिया. रास्ते में जगह-जगह साफा बधंवाकर और शाल ओढ़ाकर ग्रामीणों ने स्वागत किया. अरुणा कंवर नारेला ग्राम पंचायत की सरपंच भी रही हुई है. इनके पति सहदेव सिह पूर्व में पंचायत समिति सदस्य रहे हैं. अरूणा कंवर के ससुर महाराज स्वर्गीय प्रताप सिंह भी पंचायता समिति सदस्य व भाजपा के कद्दावर नेता रहे है.
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर ग्राम पंचायत नारेला की सरपंच चांदी बाई खटीक ,पूर्व प्रधान नारायण सिंह ,सरपंच प्रतिनिधि गिरधारी लाल खटीक, उपसरपंच प्रह्लाद सिंह राणावत ,पूर्व सरपंच दुर्गा सिंह राणावत ,मनजीत सिंह ,नारायण अहीर, शंभू लाल अहीर, रूपेंद्र सिंह, कानूराम सेन, कुलदीप सिंह राणावत, वीरेंद्र सिंह राणावत, प्रकाश अहीर ,सोहन अहीर भेरूलाल ,प्यार चंद ,शंकर अहीर , रामेश्वर वैष्णव, हरलाल अहीर, भैरू लाल खटीक, मदन खटीक, श्याम लाल खटीक, विष्णु खटीक, जीत मल अहीर सहित गणमान्य व्यक्ति एवं ग्राम वासी उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें- राजस्थान यूनिवर्सिटी में बढ़ती चोरियों के विरोध में छात्रों का प्रदर्शन, विवि पर लगाए गंभीर आरोप
नवनिर्वाचित GSSS अध्यक्ष और सहदेव सिंह नारेला को उनके निवास पर जाकर जौहर स्मृति संस्थान के महामंत्री तेजपाल सिंह शक्तावत, अखिल भारतीय सुखवाल ब्राह्मण महासभा के युवा प्रदेश महामंत्री रितिक ओझा, भूपेंद्र काबरा, दिलीप पांड्या ,फारुख गौरी, सोयबअली, भील समाज के जिला अध्यक्ष गोपाल लाल भील सहित कई संगठनों के पदाधिकारी बधाई देने पहुंचे.
Reporter- Deepak Vyas