चित्तौड़गढ़: विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी सोमवार को चित्तौड़गढ़ के दौरे पर रहे. सीपी जोशी सड़क मार्ग से होते हुए सीधे भदेसर तहसील के मण्डफिया पहुंचे. जहां उन्होंने श्री सांवलिया सेठ के दर्शन किए और प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सांवलिया सेठ की तस्वीर भेंट 


इस दौरान मंदिर मण्डल अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर सहित मंदिर मण्डल के पदाधिकारियों ने उपरना ओढ़ाकर उनका स्वागत किया और श्री सांवलिया सेठ की तस्वीर भेंट की.



संत समागम को सीपी जोशी ने किया संबोधित 


इसके बाद वे नारबदिया स्थित संत श्री अमरा भगतजी की धूणी, अनगढ़ बावजी में आयोजित सर्व समाज सनातन चातुर्मास कार्यक्रम में शामिल हुए.यहां उन्होंने संत अवधेशानंद जी का आशीर्वाद लिया और संत समागम को संबोधित किया.


इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मैं अपने आपको सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे एक साथ सभी संतों के दर्शन और आशीर्वाद का सुअवसर मिला है. अगर व्यक्ति संस्कारी हो तो राजनीति अपने आप संस्कारवान हो जाती हैं और व्यक्ति को संस्कारवान बनाने में धर्मगुरुओं का महत्वपूर्ण योगदान है.


उन्होंने प्रस्तावित अमराजी भगत पैनोरमा को इको फ्रेंडली तरीके से बनाने के निर्देश दिए. ताकि आगे भी यहां चातुर्मास जैसे कार्यक्रम आयोजित होते रहे एवं निरंतर संतगणों और आमजन का आगमन होता रहे.


सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना रहे मौजूद


इस अवसर पर सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, चित्तौड़गढ़ नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अभिषेक गोयल, पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी, सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.


ये भी पढ़ें- 


जानिए खाने के बाद क्यों खाते हैं सौंफ, वजन कंट्रोल रखने के साथ ये हैं 5 फायदे


चुटकी भर अश्वगंधा करेगा लिंग की कमजोरी को दूर, जानिए कैसे करें इस्तेमाल


राजस्थान में 12वीं पास के लिए निकली है बंपर वैकेंसी, जानिए कैसे कर सकते हैं अप्लाई


बीयर वेज है या नॉनवेज, कन्फ्यूजन है? यहां जानिए सवाल का क्या है जवाब