Begun: दुष्कर्म के प्रकरण में न्यायालय द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट की तामील कराने और आरोपी को गिरफ्तार करने गए गंगरार पुलिस थाने के सिपाहियों पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने दो महिलाओं समेत चार आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों से घटना में प्रयुक्त किये गए चाकू बरामद कर लिए गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़ं- राजस्थान में बेमौसम बारिश से फसल खराबे पर शुरू हुई सियासत, होने लगे नेताओं के दौरे


 


पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने बताया कि न्यायालय अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश द्वारा दुष्कर्म के प्रकरण में जारी गिरफ्तारी वारंट में आरोपी रामदेव कॉलोनी गंगरार निवासी ईमरान मोहम्मद पुत्र मुनीर मोहम्मद को गिरफ्तार करने पंहुचे गंगरार थाना पुलिस के सिपाहियों पर मंगलवार को आरोपी और उसके परिवार जनों ने जानलेवा हमला कर दिया.


पुलिस ने दी यह जानकारी
पुलिस के अनुसार, गंगरार थाने के कॉन्स्टेबल भीवाराम और धर्मपाल दुष्कर्म आरोपी इमरान मोहम्मद के घर पर होने की सूचना पर उसके घर पहुंच उसे पकड़ लिया और थाने पर लाने लगे. इमरान का भाई, पत्नी और मां अपने हाथों में लट्ठ, चाकू लेकर गिरफ्तारी वारंटी इमरान मोहम्मद को पुलिस से छुड़वाने के लिये मौके पर आ गये व विरोध कर छुड़ाने का प्रयास करने लगे. कॉन्स्टेबल भीवाराम ने इस तरह के विरोध को देखते हुए थानाधिकारी गंगरार शिवलाल मीणा को सूचना दी, जिस पर एसएचओ पुलिस जाब्ता लेकर मौके के लिए रवाना हुए. 


एसएचओ मौके पर पहुंचे तब आरोपी और उसके परिजन कानि. भीवाराम और धर्मपाल को जान से मारने की नीयत से चाकू एवं लट्ठ से जानलेवा हमला कर रहे थे. इमरान मोहम्मद ने कानि. भीवाराम के गर्दन के नीचे एवं इमरान के भाई इरफान मोहम्मद ने कानि. धर्मपाल के हाथ, पेट पर चाकू की चोट मारी और उसकी मां, पत्नी मेहरुन और आयशा ने पुलिस के साथ मारपीट की. चाकू से हमले के बावजूद भी दोनों कॉन्स्टेबल ने आरोपी को नहीं छोड़ा.


ये लोग हुए डिटेन
पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम पर हमला करने वाले गिरफ्तारी वारंटी इमरान मोहम्मद पुत्र मुनीर मोहम्मद एवं उसके भाई इरफान मोहम्मद पुत्र मुनीर मोहम्मद, उसकी मां मेहरुन बेगम पत्नि मुनीर मोहम्मद और उसकी पत्नी आशा उर्फ आयशा पत्नि इमरान मोहम्मद मुसलमान को डिटेन कर थाने पर लाये. घायल पुलिस जाब्ता का सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र गंगरार से प्राथमिक उपचार करवाया.


इतने लोगों की हुई गिरफ्तारी
उक्त घटना के मामले में थाना गंगरार पर हत्या के प्रयास व राज्यकार्य में बाधा पहुंचाने का प्रकरण दर्ज कर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी 1. इमरान मोहम्मद पुत्र मुनीर मोहम्मद उम्र 27 वर्ष, 2. इरफान मोहम्मद पुत्र मुनीर मोहम्मद उम्र 25 वर्ष, 3. मेहरुन बेगम पत्नि मुनीर मोहम्मद उम्र 50 वर्ष, 4. आशा उर्फ आयशा पत्नि इमरान मोहम्मद मुसलमान उम्र 23 वर्ष निवासियान रामदेव कॉलोनी कस्बा गंगरार पुलिस थाना गंगरार को गिरफ्तार किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है, जिनको बुधवार को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया जाएगा.


Reporter- Deepak Vyas