बड़ी सादड़ी: रेल यात्रा कर रोजाना गुरू दर्शन के लिए भीड़, 400 सदस्यों का समूह रवाना
समता युवा संघ अध्यक्ष पार्षद धनपाल मेहता ने बताया कि आचार्य रामलाल महाराज साहब, उपाध्याय प्रवर राजेश मुनि महाराज साहब आदि ठाणा 16 शासन दीपिका शांता कंवर महाराज साहब आदि ठाणा 72 के राम महोत्सव 2022 चतुर्मास में ज्ञान दर्शन चरित्र तप की अभूतपूर्व आराधना हो रही है.
Badi Sadri: साधुमार्गी जैन संघ के आचार्य रामलाल महाराज साहब जो वर्तमान में उदयपुर वर्षावास कर रहे हैं, उनके दर्शन के लिए साधुमार्गी जैन संघ के 400 सदस्य चित्तौड़गढ़ और बड़ीसादड़ी से ट्रेन द्वारा उदयपुर रवाना हुए.
समता युवा संघ अध्यक्ष पार्षद धनपाल मेहता ने बताया कि आचार्य रामलाल महाराज साहब, उपाध्याय प्रवर राजेश मुनि महाराज साहब आदि ठाणा 16 शासन दीपिका शांता कंवर महाराज साहब आदि ठाणा 72 के राम महोत्सव 2022 चतुर्मास में ज्ञान दर्शन चरित्र तप की अभूतपूर्व आराधना हो रही है.
यह भी पढे़ं- इन चीजों का कभी नहीं करें किसी से लेन-देन, घर में आ सकती है भुखमरी
पार्षद धनपाल मेहता ने बताया कि गुरु दर्शन यात्रा में हर घर से सदस्य गुरु दर्शन यात्रा में सम्मिलित होकर उदयपुर पहुंच रहे हैं और गुरु से क्षमा याचना करने के साथ ही गुरुदेव से बड़ी सादड़ी में विहार करने की विनम्र विनती कर रहे हैं. समता युवा संघ द्वारा अगला चातुर्मास बड़ीसादड़ी हो, इसके लिए एक स्वर में उठी आवाज से पूरा पंडाल गुंजायमान हो गया.
क्या बोले समता युवा संघ अध्यक्ष पार्षद मेहता
समता युवा संघ अध्यक्ष पार्षद मेहता ने बताया कि चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी द्वारा चातुर्मास प्रारंभ से पहले रेल चालू करने का जो आश्वासन दिया, जिस पर उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विन भारद्वाज द्वारा रेल का उद्घाटन करवा कर रेल द्वारा दिन में 2 बार बड़ी सादड़ी से उदयपुर के लिए रेल सेवा प्रारंभ कर दी है, जिससे जैन धर्मावलियों को बड़ीसादड़ी से उदयपुर आने जाने का सुगम एवं सस्ता मार्ग सुलभ ही उपलब्ध हो गया है.
बडीसादड़ी के जैन धर्मावलंबी प्रतिदिन 100 सदस्य गुरु दर्शन एवं प्रवचन का लाभ लेकर शाम को वापस इसी ट्रेन से बड़ीसादड़ी पहुंच रहे हैं. सांसद सीपी जोशी स्वयं उदयपुर जाकर आचार्य श्री रामलाल महाराज के दर्शन एवं सेवा का लाभ ले चुके हैं. समय पर रेल प्रारंभ करने पर सांसद सीपी जोशी का समता युवा संघ के सभी सदस्यों ने धन्यवाद ज्ञापित किया है.
Reporter- Deepak Vyas
चित्तौड़गढ़ की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढे़ं- जिंदगी भर पति से ये बातें छिपाती है हर पत्नी, आखिरी दम तक नहीं बताती, खुद ले सकते टेस्ट
यह भी पढ़ें- बसे-बसाए घर को तहस-नहस कर देती हैं इस तरह की महिलाएं, जानें आपके घर में लक्ष्मी या....
यह भी पढे़ं- शादीशुदा पतियों के लिए खास कैंप, कुंआरे लड़के भी जरूर करें अटेंड, मिलेगा प्यार ही प्यार