Chittorgarh: बड़ी सादड़ी के पंचमुखी बालाजी की निकली प्रभात फेरी, ये लोग रहे मौजूद
चित्तौड़गढ़ के बड़ी सादड़ी में स्थित श्री पंचमुखी बालाजी सेवा संस्थान के की ओर से प्रत्येक रविवार निकाली जाने वाली रामधुन प्रभातफेरी के क्रम में इस बार 16 अक्टूबर प्रातः 6.30 बजे रामधुन, रामद्वारा से, प्रारंभ होकर राजमहल मार्ग,आजादपुरा चौक, से नीमच रोड़ होते हुए, पहाडों पर स्थित देवडूंगरी मंदिर पर पहुंची.
Chittorgarh: चित्तौड़गढ़ के बड़ी सादड़ी में स्थित श्री पंचमुखी बालाजी सेवा संस्थान के की ओर से रामधुन प्रभातफेरी निकाली गई. प्रत्येक रविवार निकाली जाने वाली रामधुन प्रभातफेरी के क्रम में इस बार 16 अक्टूबर प्रातः 6.30 बजे रामधुन, रामद्वारा से, प्रारंभ होकर राजमहल मार्ग,आजादपुरा चौक, से नीमच रोड़ होते हुए, पहाडों पर स्थित देवडूंगरी मंदिर पर पहुंची. आज रामधुन में नाथू लाल टेलर, ओमप्रकाश जणवा सहित बडी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहें.
रामधुन मंदिर समिति के सदस्यों सहित संपूर्ण मोहल्लावासियों ने पुष्प वर्षा करके प्रभातफेरी का स्वागत किया. उसके बाद विजयमंत्र जाप एवं हनुमान चालीसा के पाठ के पश्चात आनंदधाम श्री रामद्वारा के अनंतराम महाराज ने धर्म सभा को संबोधित किया. महाराज ने प्रति रविवार आयोजित रामधुन में लोगों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया. नाथू लाल टेलर ने अपने उद्बोधन मे सनातन जीवन मूल्यों के संरक्षण के लिए इस प्रकार के आयोजन को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि रामधुन से नगर में एक सकारात्मक वातावरण का निर्माण हो रहा हैं.
अतिथियों ने प्रश्न मंच के विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया. कार्यक्रम की व्यवस्थाओं मे पार्षद राजेंद्र सिंह, एडवोकेट हेमेंद्र सिंह, सुनील, ललित, राजू, भैरूलाल, विजय सिंह, अमर सिंह, चतर सिंह सहित सभी मोहल्लावासियों एवं मंदिर समिति का सहयोग रहा. बालाजी संस्थान की ओर से दिनेश माली ने सभी का आभार व्यक्त किया. खाकलदेव मंदिर विकास समिति की ओर से एडवोकेट हेमेंद्र सिंह ने सभी का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया. बालाजी संस्थान से प्रवीण सोनी ने बताया कि अगले रविवार रामधुन बागरिया बस्ती स्थित हिंगलाज माताजी के प्राचीन मंदिर पर रहेगी.
Reporter - Deepak Vyas
खबरें और भी हैं...
राजस्थान: रात में गिरते तापमान से सर्दी का होने लगा अहसास, दिन में गर्मी का सितम जारी
धस रही जमीन, दरक रहीं दीवारें..अपने ही घर की छत के नीचे हर वक्त मौत का खतरा!
Chanakya Niti : शादी के बाद स्त्री में दिखें ये लक्षण तो समझो बुरा वक्त आने वाला है