मानसून की पहली झमाझम बारिश से बहने लगी बेगूं की ब्रह्मणी नदी, किसानों में खुशी की लहर
वर्षा काल की शुरुआत से ही चित्तोड़ गढ़ जिले के कृषक बाहुल्य बेगूं क्षेत्र में मानसून पूरी तरह मेहरबान हो गया है.
Begun: वर्षा काल की शुरुआत से ही चित्तोड़ गढ़ जिले के कृषक बाहुल्य बेगूं क्षेत्र में मानसून पूरी तरह मेहरबान हो गया है. बेगूं क्षेत्र में मानसून पूर्व और मानसून की शुरुआत के साथ ही अब तक 165 मिली मीटर बारिश हो जाने से क्षेत्रफल के किसानों में खुशी की लहर है.
यह भी पढ़ें-Weather : अब पूरे देश में आ चुका है मानसून, बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
शनिवार शाम को नगर सहित क्षेत्र भर में 42 मिलीमीटर बारिश हो जाने से क्षेत्र की लाइफ लाइन कही जाने वाली ब्राह्मणी नदी का बहाव शुरू हो गया है. क्षेत्र में झमाझम बारिश हो जाने से शनिवार शाम को बेगूं नगर के बरोदिया महादेव का एनीकट छलक कर बहने लगा तो नगरवासी भी खुशी से झूम उठे. गौरतलब है कि बेगूं क्षेत्र में मानसून पूर्व की अच्छी बारिश हो जाने से अधिकांश किसानों द्वारा अपने खेतों में खरीफ की बुवाई कर दी गई है.
क्षेत्रफल में अच्छी बारिश का दौर चलने से बोई गई फसल भी अधिकांश तौर पर अच्छे से अंकुरित होकर जमीन से बाहर निकल जाने के कारण किसान वर्ग भी अपने खेतों में व्यस्त हो गया है.
Reporter- Deepak Vyas
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें