चित्तौड़गढ़ में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 20 लाख क़ीमत का डोडा चूरा पकड़ा, दो आरोपी गिरफ्तार
Chittorgarh news: पुलिस ने हाइवे पर गश्त के दौरान एक क्रेटा कार से 134 किलो 450 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा व 2 लाख 5 हजार रुपये नगद जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जब्त डोडा चूरा की कीमत करीब 20 लाख रुपए बताई जा रही.
Chittorgarh news: पुलिस ने हाइवे पर गश्त के दौरान एक क्रेटा कार से 134 किलो 450 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा व 2 लाख 5 हजार रुपये नगद जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जब्त डोडा चूरा की कीमत करीब 20 लाख रुपए बताई जा रही. हैवहीं तलाशी में पुलिस को कार में अलग-अलग नम्बर की तीन नम्बर प्लेट मिली. जिन्हें आरोपी अलग-अलग इलाकों में लगाकर बच निकलने के प्रयास में थे.
अवैध अफीम जब्त
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि गश्त के दौरान ऐराल रोड़ चित्तौड़ीखेड़ा पर एक क्रेटा कार चालक पुलिस की गाड़ी को देखकर गाड़ी घुमा कर भागने के प्रयास करने लगा.पुलिस जाप्ते ने घेरा देकर कार को पकड़ा, और कार की तलाशी में 13 प्लास्टिक के कट्टो में भरा हुआ 134 किलो 450 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा, तीन नम्बर प्लेट, व नगद 2 लाख 5 हजार रुपये मिले.
इसे भी पढ़ें:जयपुर एयरपोर्ट पर परेशानी भरा दिन, सुबह से अलग-अलग शहराें की फ्लाइट प्रभावित
तस्करों को किया गिरफ्तार
जिन्हें जब्त कर बाड़मेर जिले के कोजा निवासी ओमप्रकाश पुत्र भाखराराम गोदारा व रेवलिया पुलिस थाना भदेसर जिला चित्तौड़गढ़ निवासी 43 वर्षीय शांतिलाल पुत्र नारायण गाडरी को गिरफ्तार कर लिया. कोतवाली पुलिस ने हाइवे पर गश्त के दौरान एक क्रेटा कार से 134 किलो 450 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा के साथ - साथ 2 लाख 5 हजार रुपये नगद जब्त किया है. पुलिस ने कार चालक को पकड़ कर पुछताछ कर कही है.
पुछताछ जारी
पुलिस तस्करों को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस तस्करों से मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चला रही है. अभियान के तहत कार्रवाई किया, गया है और दोनों तस्करों से पुछताछ कर कही है.