Jaipur news: जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आज हवाई यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. एक तरफ जहां दर्जनभर फ्लाइट लेट हुई हैं, वहीं विमानों की अनुपलब्धता के चलते जयपुर एयरपोर्ट से 2 फ्लाइट रद्द कर दी गईं.
Trending Photos
Jaipur news: जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आज हवाई यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. एक तरफ जहां दर्जनभर फ्लाइट लेट हुई हैं, वहीं विमानों की अनुपलब्धता के चलते जयपुर एयरपोर्ट से 2 फ्लाइट रद्द कर दी गईं. वहीं उदयपुर में खराब मौसम के चलते उदयपुर जाने वाली फ्लाइट्स भी जयपुर डायवर्ट हो गईं.
दर्जनों फ्लाइट्स के आवागमन में देरी
सर्दियों की अभी शुरुआत हुई है, इससे पहले ही हवाई यात्रियों के लिए परेशानी बढ़ना शुरू हो गई है. आज सुबह से दोपहर तक जयपुर एयरपोर्ट पर एक दर्जन फ्लाइट्स के आवागमन में देरी हुई है. दरअसल एक तरफ जहां उदयपुर एयरपोर्ट पर दृश्यता कम होने से वहां फ्लाइट्स का आवागमन ठप हो गया. वहीं उदयपुर जाकर वापस आने वाली फ्लाइट्स के नहीं आने से जयपुर से संचालित दूसरे शहरों की फ्लाइट्स भी प्रभावित हुई.
उदयपुर एयरपोर्ट भी प्रभावित
दरअसल सबसे अधिक परेशानी उदयपुर जाने-आने वाली फ्लाइट्स के यात्रियों को हुई. जयपुर से अलसुबह एक फ्लाइट उदयपुर जाती है. आज जयपुर से यह फ्लाइट एक घंटे देरी से रवाना हुई, लेकिन इसके बावजूद उदयपुर एयरपोर्ट पर लैंड नहीं हो सकी. बाद में इस फ्लाइट को अहमदाबाद के लिए डायवर्ट कर दिया गया. उदयपुर से जयपुर आकर यही फ्लाइट जयपुर से आगे जोधपुर के लिए जाती है, लेकिन आज अहमदाबाद डायवर्जन के चलते फ्लाइट अत्यधिक लेट हो गई.
आज इन फ्लाइट्स के हवाई यात्रियों को हुई परेशानी
- इंडिगो की सुबह 6:45 बजे भोपाल की फ्लाइट 6E-7469 रही 45 मिनट लेट
- स्पाइसजेट की सुबह 6:55 बजे वाराणसी की फ्लाइट SG-2973 रही 45 मिनट लेट
- इंडिगो की सुबह 9:05 बजे देहरादून जाने वाली फ्लाइट 6E-7274 हुई रद्द
- एयर एशिया की सुबह 9:35 बजे मुम्बई की फ्लाइट I5-762 हुई 2 घंटे लेट
- इंडिगो की सुबह 9:45 बजे जोधपुर की फ्लाइट 6E-7405 रही 5 घंटे लेट
- सुबह 11:45 बजे सूरत की स्पाइसजेट की फ्लाइट SG-3419 हुई 55 मिनट लेट
- एयर एशिया की दोपहर 12:10 बजे हैदराबाद की फ्लाइट I5-1543 हुई 5 घंटे लेट
- इंडिगो की दोपहर 12:20 बजे लखनऊ की फ्लाइट 6E-7319 हुई 2 घंटे लेट।
- दोपहर 1 बजे पुणे की स्पाइसजेट की फ्लाइट SG-9036 हुई डेढ़ घंटे लेट
- इंडिगो की दोपहर 1:10 बजे जैसलमेर की फ्लाइट 6E-7675 की गई रद्द
- स्पाइसजेट की दोपहर 1:30 बजे गुवाहाटी की फ्लाइट SG-696 हुई 4 घंटे लेट
- इंडिगो की दोपहर 1:45 बजे पंतनगर की फ्लाइट 6E-7482 हुई डेढ़ घंटे लेट
सुबह से नहीं हुई फ्लाइट्स की लैंडिंग
उदयपुर एयरपोर्ट पर खराब मौसम के चलते वहां आज सुबह से फ्लाइट्स की लैंडिंग नहीं हो सकी. इस दौरान जयपुर सहित अलग-अलग शहरों से उदयपुर आने वाली फ्लाइट्स को नजदीकी एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट किया गया. उदयपुर एयरपोर्ट प्रशासन के मुताबिक कम दृश्यता के चलते 5 फ्लाइट डायवर्ट की गई. इनमें 2 फ्लाइट जयपुर और 3 फ्लाइट अहमदाबाद के लिए डायवर्ट की गईं.
उदयपुर आने वाली 5 फ्लाइट डायवर्ट
- सुबह 7:40 बजे जयपुर से आने वाली फ्लाइट 6E-7465 अहमदाबाद डायवर्ट हुई
- सुबह 8 बजे मुम्बई से आने वाली फ्लाइट 6E-5038 हुई अहमदाबाद डायवर्ट
- सुबह 9:25 बजे दिल्ली से आने वाली फ्लाइट 6E-2423 हुई जयपुर डायवर्ट
- सुबह 10:20 बजे हैदराबाद से आने वाली फ्लाइट 6E-981 हुई अहमदाबाद डायवर्ट
- सुबह 10:35 बजे राजकोट से आने वाली फ्लाइट 6E-7437 हुई जयपुर डायवर्ट
मौसम का असर दिखा
मौसम की गड़बड़ियों का सिलसिला अभी शुरू हुआ है. आने वाले महीने में उत्तर भारत के ज्यादातर शहरों में कोहरे का असर देखने को मिलेगा. ऐसे में आशंका है कि आने दिसंबर माह में चंडीगढ़, देहरादून, दिल्ली और आस-पास के अन्य एयरपोर्ट्स की फ्लाइट्स पर असर देखने को मिल सकता है.