ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस कमेटी ने केंद्र सरकार के खिलाफ दिया धरना, पीएम का फूंका पुतला
कपासन सोमवार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार प्रदेश के प्रत्येक ब्लॉक पर इस संदर्भ में ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस कमेटी कपासन द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया.
चित्तौड़गढ़: कपासन सोमवार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार प्रदेश के प्रत्येक ब्लॉक पर इस संदर्भ में ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस कमेटी कपासन द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया. ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस कमेटी कपासन ने संयुक्त रूप से बताया कि भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा लोकतांत्रिक मूल्यों पर प्रहार किए जा रहे. केंद्रीय एजेंसियों व पुलिस का दुरुपयोग कर कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी व अन्य कांग्रेस नेताओं को बिना तथ्यों के आधार और मनगढ़त आरोपों में फंसाया जा रहा है यह सही नहीं है. नेशनल हेराल्ड मामले में राजनीतिक प्रतिशोध से सीबीआई व ईडी द्वारा पूछताछ के नाम पर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा परेशान किये जाने के लिए बार बार तलब किया जा रहा है.
सेना में 4 वर्ष के सेवाकाल हेतु अग्निवीर की भर्तियों की नई योजना में अग्निपथ लागू की जो कि भारतीय सेना के गौरव अनुसाशन व गरिमा के विपरीत है,अग्निपथ देश के युवाओं एवं उनके भविष्य के साथ धोखा है. कांग्रेस पार्टी युवाओं के साथ खड़ी है व सभी युवाओं के समर्थन में है. युवाओं के साथ खिलवाड़ करने व संवैधानिक संस्थाओं ईडी, इनकम टैक्स, सीबीआई के दुरुपयोग के संदर्भ में ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस कमेटी कपासन द्वारा पांच बत्ती चौराहे पर पर प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री मोदी जी का पुतला दहन किया गया.
ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर पंचायत समिति प्रधान भैरुलाल चौधरी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रमोद मोदी, ब्लाॅक अध्यक्ष प्रकाश चौधरी, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश चाष्टा, नगर अध्यक्ष हिमांशु बारेगामा, पूर्व नगर अध्यक्ष हाजी अब्दुल रहमान मंसूरी, पवन शर्मा, रोशन मेवाड़ी, सूर्य प्रकाश सिरोया, शिव शंकर उपाध्याय, अख्तर अली, सतीश नंदवाना, पार्षद लोकेश राव, हरीश सोनी, ललित टांक, राजीव सोनी, भैरुलाल पुर्बिया, विजय बारेगामा, रितिक व्यास, देवेश बारेगामा, मोहम्मद शेरु, राजेश बारेगामा, रामपाल सरगरा, रोहित कोदली, प्रवीण व्यास, अनिल डबाड़िया, हरलाल रेगर, जुनेद आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
Reporter- Deepak vyas