Chittorgarh: वार्ड नंबर 44 के आंगनबाड़ी केंद्रों पर चिरंजीवी वार्ड सभा का आयोजन किया गया. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हेमलता जैन और चंद्रकला सोनी ने बताया कि हाथी भाटा व उपरलापाडा क्षेत्र में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों पर 2 अक्टूबर को चिरंजीव वार्ड सभा का आयोजन क्षेत्रीय पार्षद ललिता सोनी के मुख्य अतिथि में आयोजित किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसमें क्षेत्र की महिलाओं को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना के पर्चे वितरित किए गए. पार्षद ललिता सोनी में पर्चे वितरित करते हुए बताया कि यह दिन बहुत महत्वपूर्ण हैं आज के दिन 2 महापुरूषों का जन्मदिवस हैं, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का. इस पावन अवसर पर आज वार्ड सभा का आयोजन हो रहा है.


राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट घोषणा 2021-22 में यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज को प्रदेश में लागू करने की घोषणा की थी, जिसकी अनुपालन में दिनांक 1 मई 2021 से प्रदेश में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत की गई. वर्तमान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट घोषणा 2022-23 में यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज की सीमा बढ़ाकर राशि 10 लाख रुपये तक स्वास्थ्य बीमा दिया जा रहा, जिसमें 5 लाख रुपये तक का एक्सीडेंटल बीमा भी शामिल है.


इसमें कोविड-1633 पैकेजेज एवं प्रोसिजर्स सम्मिलित हैं. योजना अंतर्गत अस्पताल में भर्ती के 5 दिन पहले वह 15 दिन बाद तक का उपचार व्यय शामिल है. प्रदेश में 1600 से अधिक सरकारी और निजी अस्पतालों में इस योजना के तहत निशुल्क उपचार किया जा रहा है. साथ ही, निर्धारित निशुल्क श्रेणियों के अलावा अन्य सभी परिवार केवल 850 रुपये के प्रीमियम से नजदीकी मित्र से रजिस्ट्रेशन करवा कर इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.


साथ ही, इस योजना के अंतर्गत सामान्य बीमारियों से लेकर हॉट स्टैंड बायपास सर्जरी कैंसर और डायलिसिस जैसी गंभीर बीमारियों का इलाज निशुल्क के साथ आमजन के हित में हार्ट, लिवर, किडनी, बोन मैरो ट्रांसप्लांट जैसे नए पैकेज भी जोड़ दिए गए हैं, जिससे आमजन को ज्यादा से ज्यादा लाभ हो रहा है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की हमेशा गांव और गरीब को अधिक से अधिक फायदा दिलाने की मनसा रही है. वार्ड में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के पर्चे वितरित करते हुए क्षेत्र वासियों को इस योजना का अधिक से अधिक लाभ लेने का आह्वान किया है.  


ग्रामसभा मे आशा सहयोगिनी मन्जु पटवा, मन्जु गौड, सहायिका कंचन गर्ग, चन्दा कंवर, रेखा , लाडकंवर, मोनिका, रूचिका, प्रियंका, राजु कंवर, इन्दू भंडारी, कैलाशकंवर , प्रिया, गायत्री, प्रेमलता, सुनिता, सरिता, सहित वार्ड की महिलाएं उपस्थित रही. 


Reporter-Deepak Vyas


यह भी पढ़ेंः 


चांद की चांदनी में एक-दूजे के हुए IAS अतहर- कश्मीर की कली डॉ महरीन, देखें निकाह का पूरा वीडियो