Chittorhgarh News:  मण्डफिया थाना पुलिस ने सोमवार रात्रि को नाकाबंदी के दौरान एक मोटर साईकिल सवार से 10 किलो से अधिक अवैध अफीम जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इतनी अधिक मात्रा में अफीम लाने व ले जाने के बारे में आरोपी से पूछताछ की जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले मे अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहत थानाधिकारी मंडफिया ओमसिंह चुण्डावत उ.नि. द्वारा पुलिस जाब्ता हैड कांस्टेबल देवीलाल, दुर्गाषंकर, कानि सुरेश, राधेष्याम, प्रकाश, भैरूलाल व बिजेश कुमार के साथ सोमवार को होली पर्व पर कस्बा मंडफिया मे कानून व्यवस्था ड्यूटी व रैफरल हॉस्पिटल मंडफिया के सामने नाकाबंदी कर रहे थे. नाकाबंदी के दौरान वाहनों की चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति बिना नम्बरी मोटर साईकिल होंडा यूनीकोन को रोंग साईड मे लेकर आया.


 जिसे रूकवाने पर वह मोटर साईकिल की गति को धीमा कर वापस भादसौडा की तरफ भगा कर ले जाने लगा. जिसे बड़ी मुश्किल से रोका गया तथा उसकी गतिविधि संदिग्ध लगने से उसके पीठ पर लटके बेग की नियमानुसार तलाशी ली गई तो बैग के अन्दर 5 अलग अलग पॉलिथीन की थैलियों मे कुल 10 किलो 300 ग्राम अवैध अफिम मिली. 


ये भी पढ़ें- Karauli Road Accident: बयाना मार्ग पर दो बाइकों में हुई जबरदस्त भिड़ंत, चाचा भतीजे सहित तीन की मौत


उक्त अवैध अफीम व बिना नम्बरी मोटर साईकिल को मौके पर जप्त कर आरोपी रूपाजी का खेडा थाना मंडफिया जिला चित्तौडगढ निवासी 33 वर्षीय दिनेश पुत्र भगवान लाल जाट को गिरफतार कर थाना मंडफिया पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है.