Kapasan News: नेतावल महाराज के उप सरपंच राजदीप सिंह ने बुलडोजर चलाकर गरीब परिवार के मकान को ध्वस्त करने का मामला सामने आया है. उपसरपंच के द्वारा मकान तोड़े जाने के बाद पीड़ित परिवार जिला पुलिस अधीक्षक के समक्ष पहुंचा और उपसरपंच पर नाजायज कार्यवाही कर रंजिश पूर्वक कार्यवाही करने का आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है. मामले की बात करें तो चित्तौड़गढ़ जिले की कपासन पंचायत समिति अन्तर्गत ग्राम नेतावल महाराज की आबादी में लेहरू लाल कुम्हार का एक रिहायशी मकान बना हुआ है मकान के बाहर ही एक बरामदा बना हुआ था जो लगभग 4 फीट बाई 20 फीट का लम्बा चौड़ा होकर निम्न पडोसो के मध्य स्थित है.


उपसरपंच पर गंभीर आरोप


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लेहरू लाल कुम्हार एक गरीब एवं निर्धन परिवार का व्यक्ति हैं और उसके छोटे छोटे बच्चे, पत्नि एवं वृद्ध माता पिता को छोड़कर गुजरात रह कर कड़ी मेहनत कर भूख प्यास काट कर एक एक पैसा इकट्ठा कर अपने गांव नेतावल महाराज में आवासीय मकान बनाया था. लेहरू लाल कुम्हार ने मुलजिम उपसरपंच राजदीप सिंह राजपूत पर आरोप लगाते हुए जिला पुलिस अधीक्षक के साथ जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के समक्ष ज्ञापन सौंपकर कहा है कि उप सरपंच ने मुझ प्रार्थी से रंजिश रखते हुए मेरे मकान के बाहर बने बरामदे को नाजाजय बताते हुए एक नोटिस चस्पा किया एवं उसी दिन बिना किसी अधिकार के एवं बिना किसी सक्षम अधिकारी के आदेश से मेरे मकान के बरामदे को जबरन ताकत बल पर आधे से ज्यादा तोड़ दिया है जबकि मुझ फरियादी ने नियमानुसार पंचायत द्वारा जारी किये गये नोटिस का जवाब भी पेश कर दिया था.


पीड़ित लेहरू लाल कुम्हार ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन


पीड़ित लेहरू लाल कुम्हार ने बताया कि 13 जनवरी की शाम को करीब 3-4 बजे उक्त मुलजिम अपने साथ जेसीबी मशीन नंबर आरजे 09 ईए-4477 लेकर आया और बिना किसी अधिकार के एवं बिना किसी किसी सक्षम अधिकारी के आदेश से अपने मनमाने तरीके से मेरे मकान के बरामदे के मलवे एवं कीमती पत्थर व लोहे के सरिये ट्रेक्टर मे भर कर लेकर चले गये साथ ही शेष बरामदे को तोड़ने की धमकी देकर गये. इस कारण से मुझ फरियादी को भारी मानसिक कष्ट एवं आर्थिक नुकसान हुआ. जिससे मेरा मानसिक सन्तुलन बिगड़ गया एवं मेरी तबीयत खराब हो गयी जिससे मुझे सांवलियाजी जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां मेरा इलाज चल रहा था. परन्तु मुल्जिम द्वारा बार बार बरामदा तोड़ने की धमकियां देने से मुझे जबरन अस्पताल से छुटटी लेकर घर आना पड़ा.


उपसरपंच ने दी धमकी


लेहरू लाल कुम्हार ने बताया कि राजवीरसिंह ने मेरे साथ मां बहन की गाली गलोज करते हुए कहा कि मैं तेरा मकान तुड़वा कर रहूंगा तथा तुझे बरबाद कर दूंगा. मुलजिम के द्वारा गाली गलोज करने पर मेरी पत्नि ने मुलजिम को समझाया कि आप सभ्य तरिके से बात करे, गाली गलोच नहीं करे. इस पर मुलजिम राजवीरसिंह ने मेरी पत्नि के साथ भी मां बहन की गाली गलोच कर अपशब्दों से अपमानित किया, जिससे मुल्जिम के साथ आये व्यक्तियों के सामने मेरी पत्नि को शर्मिन्दा व अपमानित होना पड़ा. इस प्रकार मुलजिम ने जानबुझ कर मेरी पत्नि के साथ अपशब्दों एवं गाली गलोज का प्रयोग कर दण्डनीय अपराध किया है जिसके लिए मुलजिम को सजा दिलायी जाना आवश्यक है.


ये भी पढ़ें- 2 करोड़ की रिश्वत मांगने वाली ASP दिव्या मित्तल हिरासत में, आलीशान बंगले की हैं मालकिन


लेहरू लाल कुम्हार ने बताया कि मुल्जिम राजवीरसिंह राजपूत एक आपराधिक प्रवृति का व्यक्ति होकर पूर्व से ही मुल्जिम के खिलाफ एक एफआईआर नं. 138 दिनांक 7-6-2017 जुर्म धारा 354,427,324,452 भा.द.सं. दर्ज होकर उक्त एफआईआर मे मुलजिम के खिलाफ न्यायालय न्यायिक मजि. साहब कम सं. 2 दक्षिण शहर उदयपुर के यहां चालान पेश हुआ है जो प्रकरण सं. 649/2017 रे. फो. पर दर्ज रजिस्टर होकर उक्त प्रकरण में मुलजिम को राजीनामा के आधार पर उन्मोचित किया गया है. 


इस प्रकार मुलजिम ने तथ्यों को छीपा कर सरपंच/ वार्ड पंच के पद पर योग्यता उम्मीदवार न होते हुए भी सरपंच / वार्ड नं 6 से चुनाव लड़ कर गलत एवं अवैध रूप से उपसरपंच बना हुआ है. इसके लिए भी जांच की जाकर कानूनी कार्यवाही की जाना न्यायोचित एवं आवश्यक है. प्रार्थी ने जिला पुलिस अधीक्षक सहित जिला कार्यक्रम अधिकारी से निवेदन किया है कि उक्त मुल्जिम राजवीरसिंह के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज फरमाया जाकर मुलजिम को अपने पद का दुरूपयोग करने के कारण हटाया जावे एवं मेरे एवं मेरी पत्नी के साथ किये गये आपराधिक कृत्य सजा दिलायी जाये.