Chittorgarh: चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जनसुनवाई और सतर्कता समिति की बैठक शास्त्री भवन में आयोजित की गई.  जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने बैठक के दौरान संपर्क पोर्टल पर दर्ज बिजली, पानी, पट्टा आवंटन सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं के शीघ्र निस्तारण के संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया. वहीं जनसुनवाई में बड़ी संख्या में जिले सहित आसपास के ग्रामीण अपनी समस्या लेकर पहुंचे.  जहां परिवादियों की समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुन संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को जिला कलेक्टर ने दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं दी. वीसी के माध्यम से जिले भर में जनसुनवाई की गई. जिसमें जिले के सभी उपखंड अधिकारी जनसुनवाई से जुड़े  और जिला कलेक्टर ने दिवाली के मद्देनजर सभी उपखंड अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अलर्ट रहने के दिए निर्देश दिए.


जन सुनवाई के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर ,उपखंड अधिकारी ,नगर परिषद आयुक्त ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ,बिजली विभाग अधिकारी सहित अन्य विभाग के अधिकारी गण उपस्थित रहे. 


Reporter- Deepak Vyas


खबरें और भी हैं...


REET 2023 Exam Date out: रीट की परीक्षा को लेकर शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने दी बड़ी जानकारी, जानें कब होगी परीक्षा


छबड़ा नगर पालिका में हंगामा, निर्दलीय पार्षद और EO में तू-तू-मैं-मैं, टूटा टेबल का कांच


आंखों ही आंखों में बात करते नजर आ रहे IAS अतहर और डॉ. महरीन, लोग बोले- परफेक्ट कपल