IND W vs WI W: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टी20 मैच हारने के बाद भारतीय महिला टीम प्रचंड फॉर्म में नजर आई. स्पॉटलाइट बनीं ऋचा घोष जिन्होंने महिला क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया है. उन्होंने तूफानी पारी खेल विंडीज के परखच्चे उड़ा दिए.
Trending Photos
IND W vs WI W: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टी20 मैच हारने के बाद भारतीय महिला टीम प्रचंड फॉर्म में नजर आई. स्पॉटलाइट बनीं ऋचा घोष जिन्होंने महिला क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया है. उन्होंने तूफानी पारी खेल विंडीज के परखच्चे उड़ा दिए. महिला क्रिकेट के इतिहास में ऋचा सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाली महिला खिलाड़ियों की लिस्ट में आ चुकी हैं. उन्होंने मुंबई के मैदान पर छक्कों की बौछार कर दी.
वेस्टइंडीज ने जीता था टॉस
विंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. बैटिंग पर उतरी मंधाना एक बार फिर बल्ले से हल्ला मचाती नजर आईं. उन्होंने महज 47 गेंद में 77 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 13 चौके और 1 छक्का शामिल था. रॉड्रिग्स ने 28 गेंद में 39 रन बनाए, लेकिन फिर उतरी ऋचा घोष जिन्होंने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की गजब धुनाई कर डाली. ऋचा से पहले सोफी डिवाइन और फोबी लिचफील्ड 18 गेंद में फिफ्टी ठोक चुकी हैं.
18 गेंद में ठोक दी फिफ्टी
ऋचा घोष ने महज 18 गेंद में अर्धशतक ठोक डाला. उन्होंने महज 21 गेंद में 54 जिसमें 3 चौके और 5 छक्के जमाए. घोष ने ताबड़तोड़ पारी के दम पर स्कोरबोर्ड पर 217 रन टांग दिए. यह सीरीज का निर्णायक मुकाबला होगा, मेहमान टीम इस मैच में प्रेशर में नजर आई.
ऋचा के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड
ऋचा घोष के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो चुका है. ऋचा से पहले सोफी डिवाइन और फोबी लिचफील्ड 18 गेंद में फिफ्टी ठोक चुकी हैं. उन्होंने पाकिस्तान की निदा डार का रिकॉर्ड ध्वस्त किया है जिन्होंने 20 गेंद में अर्धशतक लगाकर टॉप-3 में एंट्री मारी थी.