Chittorgarh: महिलाओं के प्रयास से दीपावली पर जगमग हुआ 15 साल से बंद राम-जानकी मंदिर
वर्षों तक बंद रहने के कारण राम-जानकी मंदिर जरजर हालत में था, लेकिन महिलाओं की मेहनत और लोगों के प्रयास से मंदिर जगमगा गया. दीपावली के अवसर पर लोगों में खुशियां देखी गईं.
Chittorgarh: 15 से अधिक वर्षों से बंद रहने के कारण राम-जानकी मंदिर जरजर हालत में था, लेकिन महिलाओं की मेहनत और लोगों के प्रयास से मंदिर जगमगा गया. दीपावली के अवसर पर लोगों में खुशियां देखी गईं.
चित्तौड़गढ़ के वार्ड नंबर 45 का मंदिर जर्जर हालत में था, जिसे समाज की एक महिला संज्ञान में लाई. इसके बाद मीडिया और प्रशासन के सहयोग से आज इस मंदिर में चार चांद लग गए. शहरवासियों ने श्री राम-जानकी मंदिर की पूजा-अर्चना शुरू की.
राजस्थान में बन रही गुजरात चुनाव के लिए बीजेपी की ये रणनीति, मेवाड़ से लगेगा निशाना
लगातार कई सालों तक जनता ने प्रशासन को जानकारी दी, लेकिन मंदिर खुल नहीं पाया. इस बार महिलाओं ने इसका बीड़ा उठाया, जिससे समाज के लोग जागे और श्री-राम की पूजा फिर से शुरू की. मंदिर में श्रीनाथ समूह सुनीता शर्मा और संपत कीर ने लगातार अपने समाज के लोगों में जाकर जनता से इस मंदिर को शुरू करने की कई बार अपील की जो आज कामयाब हुई.
Reporter- Deepak Vyas
राजस्थान के इस जिले में होगी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की पहली जनसभा