Chittorgarh: चित्तौड़गढ़ शहर में गौमाता को लंपी जैसी गम्भीर बिमारी से बचाए रखने के लिए सर्व हिंदू समाज को संगठित करने के उद्देश्य को लेकर इस मंगलवार को शहर के कई मंदिरों में श्री हनुमान चालीसा का पाठ करवाया गया. मंडल के भजन गायक सुरेश जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रति सप्ताह मंडल द्वारा शहर के अलग-अलग मंदिरों में पाठ किया जा रहा है. शहर का वातावरण भयमुक्त रहे और भक्तिमय रहे, इसीलिए इसी क्रम में 12वां श्री हनुमान चालीसा पाठ हाथीकुंड मंदिर मधुवन में किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी के साथ श्री चमत्कारी सांवलिया सेठ मंदिर सेंथी, बोजुन्दा बजरंग बली मंदिर सरस् डेयरी, महादेव मंदिर पंचवटी, गोकुलेश्वर महादेव गोकुलधाम, तिलकेश्वर महादेव तिलक नगर, एकलिंगनाथ महादेव यश नगर सहित विभिन्न मंदिरों में प्रति सप्ताह श्री हनुमान चालीसा पाठ किए जा रहे है. दिनेश साहू ने बताया कि शहर में विभिन्न स्थानों पर मंदिरों में श्री हनुमान चालीसा पाठ में मुख्य रूप से अशोक चौहान, विजय कुमार माली, राजेश तुसावड़ा, रौनक शर्मा, बबलेश शर्मा, अंतिम उपाध्याय, टांक, प्रियदर्शन आदि द्वारा हनुमान चालीसा के पाठ में भाग लिया गया.


यह भी पढ़ें - PFI पर बैन पर कांग्रेस सांसद की RSS को बैन करने की मांग, अजमेर दहगाह के दीवान बोलें-ये 5 साल पहले ही हो जाना चाहिए था


मधुवन स्थित मंदिर में श्रवण सिंह राव, राजन माली, दीपक शर्मा, सत्यनारायण वैष्णव, लोकेश त्रिपाठी, मनोज मौड़, राजेश राव, गोपाल धाकड़, नीरज सुखवाल सम्मिलित हुए. बोजुन्दा स्थित मंदिर में पाठ के दौरान रतन गुर्जर, गोपाल खण्डेलवाल, राहुल शर्मा, जीतमल गुर्जर, राहुल शर्मा, दीपक अग्रवाल, रमेश गुर्जर, अमरचंद, राजू गुर्जर, जमनालाल, प्रकाश गुर्जर, भंवर गुर्जर आदि भक्तगण सम्मिलित हुए.


गोकुलधाम और तिलक नगर में गोविंद जी आर वर्मा, गोरधन सिंह, सत्यनारायण सेन, कैलाश गर्ग, शांतिलाल लोहार, मुकेश गर्ग, सुशील आदि मौजूद रहें. पंचवटी में अशोक भोई, कन्हैया लाल, दुर्गाशंकर, राजू ओड, किशोर धनवानी, दीपक लोहार, प्रताप सिंह सहित कई भक्तगणों ने प्रति सप्ताह की भांति इस सप्ताह भी विभिन्न मन्दिरों पर भजनों के साथ श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया और आरती कर प्रसाद वितरण किया गया.


Reporter: Deepak Vyas


खबरें और भी हैं...


पुष्कर में कर्नल बैसला की अस्थि विसर्जन यात्रा में जूते फेंकने में भी पायलट की भूमिका- धर्मेंद्र राठौड़


Rajasthan News : राजेंद्र गुढ़ा का प्रतापसिंह खाचरियावास को जवाब, तुम कोई गब्बर थोड़े ही हो जो खून बहा दोगे


बाड़मेर: नशे में धुत चालक ने स्कूटी सवार महिलाओं पर चढ़ाई स्कॉर्पियो, फिर हुआ चमत्कार


यहां इस वजह से किसान ने करवा दिया 'भैंस का मुंडन', बोला- हर साल परेशान रहता था तो..