Chittorgarh News: सदर चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने सोमवार को नाकाबंदी के दौरान एक ऑल्टो कार से 35 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा जब्त किया है. उक्त ऑल्टो कार की पायलटिंग कर रही एक अन्य ऑल्टो कार को भी जब्त किया है. मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और परिवहन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई के तहत थानाधिकारी सदर चित्तौड़गढ़ हरेंद्र सिंह सौदा थाने के जाब्ता हेड कॉन्स्टेबल भूपेंद्र सिंह, शिवलाल, कॉन्स्टेबल हैमव्रत सिंह, सुरेंद्र पाल, भजनलाल, दीपक कुमार व मुकेश कुमार के साथ हाईवे रोड धनेत पुलिया पर पुलिस बैरिकेड लगाकर नाकाबंदी कर रहे थे. 


यह भी पढे़ं- विधानसभा चुनाव: राहुल गांधी से इस नेता ने मांगी माफी, कहा- नासमझी की वजह से हो गई थी गलती


नाकाबंदी के दौरान रिठोला चौराहे की तरफ से एक सफेद रंग की ऑल्टो कार आई, जिसमें तीन व्यक्ति बैठे नजर आए. पुलिस को देख कर कार चालक गाड़ी को रोक कार से उतर कर भाग गया. उक्त कार चालक व उसमें बैठे व्यक्तियों द्वारा कार के पीछे पीछे आ रही सिल्वर रंग की ऑल्टो कार की पायलटिंग की जा रही थी, जिसको संदिग्ध होने पर रोककर नियमानुसार तलाशी ली तो कार की डिग्गी में तीन प्लास्टिक के कट्टों में कुल 35 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा भरा पाया गया. 


अवैध डोडा चूरा और दोनों कारों को जब्त कर पायलटिंग करने वाले उदपुरा थाना विजयपुर निवासी 38 वर्षीय देवीलाल पुत्र भैरूलाल सालवी और कुंड थाना पीपाड़ सिटी जिला जोधपुर निवासी 35 वर्षीय श्यामलाल पुत्र हरभजराम विश्नोई तथा डोडाचूरा भरी ऑल्टो कार के चालक बिश्नोईयों का बास जटिया वास रामड़ावास थाना पीपाड़ सिटी जिला जोधपुर निवासी 22 वर्षीय रोहित कुमार पुत्र ओमप्रकाश विश्नोई को गिरफ्तार किया गया है. 


थाना सदर चित्तौड़गढ़ पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है.


Reporter- Deepak Vyas