Chittorgarh: भाजपा महा जनसंपर्क अभियान अंतर्गत रविवार को चित्तौड़गढ़ के इंदिरागांधी प्रियदर्शिनी ऑडिटोरियम में चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का संयुक्त मोर्चा सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल रहे. संयुक्त मोर्चा सम्मेलन कार्यक्रम में इंदिरागांधी प्रियदर्शिनी ऑडिटोरियम में एक हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. जिन्हें पार्टी के बड़े पदाधिकारियों ने संबोधित किया.


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल रहे, जिन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि कहा कि हम सब कमल के फूल को मजबूत कर रहे हैं. हम सब मिलकर आने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को अधिक से अधिक वोटों से जीत दिलाएंगे.


कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा


वहीं विधायक चंद्रभानसिंह आक्या ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने साथ ही सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के प्रति समर्पित भाजपा सरकार को लाएंगे.


पार्टी को जिताने का संकल्प दिलवाया 


इसी तरह भाजपा जिलाध्यक्ष गौतम दक ने कहा कि प्रदेश संगठन की ओर से चित्तौड़गढ़ जिले के सांसद सीपी जोशी को प्रदेशाध्यक्ष बनाए जाने के बाद हमारी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी बनती है कि आगामी विधानसभा चुनावों में जिले की पांचों सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों को अधिकाधिक वोटों से जीत दिलाने का संकल्प लेवें और सभी मोर्चों के सहयोग से हम सबको इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी. इसी तरह पार्टी के पदाधिकारियों ने अपने उद्बोधन में कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव में एकजुट होकर पार्टी को जिताने का संकल्प दिलवाया और कार्यकर्ताओं में जान फूंकी.


रिपोर्टर-ओमप्रकाश भट्ट


यह भी पढ़ें- 


राजस्थान मौसम विभाग ने दी जोरदार बारिश की चेतावनी, जानें अपने जिले का हाल


राजस्थान में जल्द जारी होंगे नए जिलों के नोटिफिकेशन,राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने दिए संकेत


डूंगरपुर न्यूज: तीन छोटे बच्चों को मां के भरोसे छोड़ चल बसा युवक,जानिए कैसे हुई मौत