बड़ीसादड़ी में बिजली सप्लाई को लेकर कर्माचरियों और लोगों के बीच हुई झड़प, परिसर में घुस कर की गाली -गलौज
Badi sadri News: चित्तौड़गढ़ जिले के बड़ी सादड़ी नगर के विद्युत विभाग में लाइट के अभाव में बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ गाली गलौज का मामला सामने आया है. मंगलवार देर रात 11 बजे कुछ लोग अचानक परिसर में अंदर घुसकर झड़पबाजी करने लगे.
Badi sadri News: चित्तौड़गढ़ जिले के बड़ी सादड़ी नगर के विद्युत विभाग में लाइट के अभाव में बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ गाली गलौज का मामला सामने आया है. वहीं मामले में पुलिस की तरफ से काफी ढील दिखी. बड़ीसादड़ी पुलिस ने भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. ऐसे में आरोपियो के हौसले बुलंद हैं.
यह भी पढ़ेंः देश उपाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार सांसद महंत बालक नाथ पहुंचे अलवर, BJP की जीत को लेकर कही ये बात
विभाग के कर्मचारियों ने पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ अभद्र व्यवहार एवं गाली गलौज करने की रिपोर्ट बुधवार को दर्ज भी कराई गई थी तथा गिरफ्तार की मांग भी की गई.मगर बड़ीसादड़ी का कानून व्यवस्था ने इस पर किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नही की गई ऐसे में आरोपीयो के हौसले बुलंद है और खुलेआम बड़ीसादड़ी नगर में घूम रहे हैं.
विद्युत विभाग परिसर में अचानक घुसे
प्राप्त जानकारी के अनुसार विधुत विभाग के सहायक अभियंता मीठालाल मीणा के जरिए बताया गया कि लाइट के अभाव में मंगलवार देर रात 11 बजे इंदिरा कॉलोनी निवासी श्याम लाल,नवीन जटिया,अकरम चूडीघर एवं रफीक चीता सहित अन्य व्यक्ति के जरिए देर रात विधुत विभाग परिसर में विधुत आपूर्ति बंद होने पर विधुत विभाग में आकर विधुत विभाग के कर्मचारियों बजरंग लाल शर्मा के साथ अभद्र व्यवहार किया गया था तथा विभाग के गार्ड मनोहर सिंह के साथ भी गाली गलौज एवं अभद्र व्यवहार की गई थी.इंदिरा कॉलोनी के दबंग व्यक्ति द्वारा विभाग के जीएसएस कर्मचारी बजरंग शर्मा को शटडाउन देने से रोका था.
जिससे विद्युत सप्लाई व्यवस्था पूरी तरह से बंद पाई गई थी.जिस पर बुधवार सवेरे विधुत विभाग के सहायक अभियंता मीठालाल मीणा द्वारा पुलिस थाने परिसर में आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तार करने की मांग भी की गई थी.ऐसे में बड़ीसादड़ी पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ ऐसी कोई भी कार्रवाई नहीं की गई तथा आरोपी खुलेआम बड़ीसादड़ी नगर में घूम रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः अनूपगढ़ में शिक्षकों और पुलिस के बीच धक्कामुक्की, सड़क को किया जाम, MLA ने SDM को लगाई फटकार