Chittorgarh News: चित्तौड़गढ़ में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाभार्थियों के साथ संवाद जिला स्तरीय कार्यक्रम,शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हुआ.कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने अपने उदबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से पिछले 10 वर्षों में करवाए कार्यों को अद्भुत व अविस्मरणीय बताया.


 हाथों-हाथ पंजीकरण कर लाभान्वित किया गया


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि मोदी की गारंटी वाली गाड़ी जब गांव में आई,तो लोगों ने उत्साह से विकसित भारत संकल्प यात्रा में भागीदारी निभाई.प्रदेशाध्यक्ष ने कार्यक्रम में उज्ज्वला योजना के पात्र लाभार्थियों को गैस कनेक्शन प्रदान किए.वहीं, कार्यक्रम में विभागवार काउंटर लगाकर विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के पात्र नागरिकों का हाथों-हाथ पंजीकरण कर लाभान्वित किया गया.


 सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी


इस मौके पर जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने इन काउंटर पर जाकर विभागीय योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली और अधिक से अधिक नागरिकों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए.


नमो एप को डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई


इस मौके पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी.कार्यक्रम स्थल पर पीएम मोदी और राम मंदिर का सेल्फी बूथ,नमो व्हाट्सएप चैनल,नमो ऐप के बार कोड स्टीकर लगाए गए. जिनके माध्यम से नमो एप को डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई.


बता दें कि प्रदेश के कई जिलों में इस दौरान कार्यक्रम आयोजित किए गए. संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत आज झुंझुनूं के चिड़ावा कस्बे में पिलानी विधानसभा क्षेत्र का लाभार्थी संवाद कार्यक्रम हुआ, इस लाभार्थी संवाद कार्यक्रम में बतौर अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया,चिड़ावा एसडीएम बृजेश गुप्ता,भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया व पूर्व जिला महामंत्री अमरसिंह तंवर समेत अन्य भाजपा नेता और अधिकारी मौजूद रहे.


Reporter- Om Prakash


ये भी पढ़ें- जोधपुर रेल मंडल को मिली 500 करोड़ की सौगात, PM मोदी ने किया संबोधित