Chittorgarh News: हाथों में फावड़ा लेकर के साफ सफाई करते नज़र आ रहे चित्तौड़गढ़ ज़िला कलेक्टर आलोक रंजन है. ज़िला कलेक्टर की ओर से स्वच्छ भारत मिशन अभियान को लेकर कलेक्ट्रेट में अनूठी शुरुआत की गई, जिसके तहत ज़िला कलेक्टर अपने अधीनस्थ सभी अधिकारियों को लेकर सफाई अभियान में जुट गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान जिला केलक्टर अतिरिक्त जिला कलेक्टर, एसडीएम बीनू देवल सहित तमाम जिला अधिकारी फावडा चलाते, गाजर घास उखाड़ते, झाड़ू लगाते और कचरा साफ करते दिखाई दिए. सुबह साढ़े 7 बजे से लेकर करीब एक से डेढ़ घंटे तक तमाम अधिकारीगण, जिला कलेक्टर आलोक रंजन के साथ सफाई अभियान में जुटे रहे और कलेक्ट्री के पूरे इलाके को स्वच्छ बना दिया.


दरअसल इस सफाई अभियान के पीछे आमजन को संदेश देना था कि जिस माहौल में हम रहते है, जिस इलाके में हम रहते है. हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि अपने आसपास हर हाल में साफ सफाई रहे, स्वच्छ वातावरण रहे.


जब ज़िले के हाकम ख़ुद सार्वजनिक रूप से खुले मैदान में उतरकर सफाई अभियान का हिस्सा बन सकते है तो ज़िले के हर नागरिक को भी अपनी जिम्मेदारी को बखूबी समझना चाहिए और ज़िले प्रदेश और अपने देश को स्वच्छ बनाने में अपनी महती भूमिका निभानी चाहिए.


राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!