Chittorgarh News: सावा गोल्ड कप टूर्नामेंट का आयोजन 26 दिसंबर से 29 दिसंबर का समापन समारोह सम्पन्न हुआ है. इस अवसर पर राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के निर्देशानुसार मुख्य अतिथि के रूप में नगर परिषद् चित्तौड़गढ़ के सभापति संदीप शर्मा, अध्यक्षता ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष त्रिलोक चंद जाट, विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष जिला क्रिकेट संघ चित्तौड़गढ़ जाकिर हुसैन और सरपंच कन्हैयालाल मेघवाल ने माध्यमिक विद्यालय ग्राउंड में शिरकत की, जहां अतिथियों ने 2022 सावा गोल्ड कप फुटबॉल कार्यक्रम के समापन और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में अपनी-अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गौरतलब है कि उक्त फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 26 दिसंबर से 29 दिसंबर तक सम्पन्न हुआ. फुटबॉल खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम के आयोजक के रूप में समस्त खेल प्रेमी सावा और ग्रामवासियों ने आयोजन में अपना सहयोग प्रदान किया. इस फुटबॉल लीग में कुल 8 टीमों ने भाग लिया, जिसमें आज फाइनल मैच निंबाहेड़ा मॉर्निंग क्लब और जावरा के बीच खेला गया, जिसका मुख्य अतिथियों ने परिचय प्राप्त किया. ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष त्रिलोक चंद जाट ने फुटबॉल किक लगाकर खेल की शुरुवात करवाई. आज खेले गए समापन मैच मॉर्निंग क्लब निंबाहेड़ा ने जीता और ट्राफी अपने नाम की है.


मुख्य अतिथि नगर परिषद् सभापति संदीप शर्मा ने विजेता टीम मॉर्निंग क्लब निंबाहेड़ा को 21 हजार रुपये का नकद पुरस्कार और ट्रॉफी उपविजेता टीम जावरा को 11 हजार नकद और ट्रॉफी प्रदान किए. इस प्रतियोगिता में उक्त टीमों के अलावा कोटा, नीमच, भीलवाडा, चित्तौड़गढ़, सावा, निंबाहेड़ा ने भाग लिया है. 


इस अवसर पर सभापति ने पुराने दिनों को स्मरण करते हुए कहा कि एक समय ऐसा होता था, जब हम किसी भी प्रकार के खेल खेलने के लिए दूर-दूर तक चले जाते थे. पूर्व में कही खेल देखने के लिए टिकट तक लिया जाता था. इस मैदान पर कई खिलाड़ियों ने यहां फुटबॉल खेल खेला है. क्रिकेट खेल के बाद स्थानीय स्तर पर फुटबॉल समाप्त हो गई, उसको फिर जिंदा करने की आवश्यकता है. 


फुटबॉल लीग को अगले साल बड़े स्तर पर आयोजित किया जाए, उन्होंने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा है कि प्रदेश में खेलो को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार प्रयासरत है और ग्रामीण ओलम्पिक के बाद अब अगले माह से शहरी ओलंपिक भी शुरू करने जा रहे है, जिससे नई प्रतिभाओं को खेल खेलने का मौका मिलेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि खिलाड़ियों के अंदर एक टीम भावना होती है, मिलकर साथ चलने की भावना होती है और उसके अंदर हार को बचाने की क्षमता होती है. 


वहीं दूसरी तरफ जीत को बर्दाश्त करने की भी क्षमता खिलाड़ी के अंदर होती है. सभी को कोई ना कोई खेल अवश्य खेलना चाहिए. खेल से शरीर और मन भी स्वस्थ रहता है. इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने विजेता टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी और सभी खिलाड़ियों के उज्वल भविष्य की कामना की है. नवरतन जीनगर ने बताया कि इस अवसर पर पूर्व पंचायत समिति सदस्य अकरम हुसैन, किशन जोशी, कालूलाल मेघवाल, इकबाल शेख, अनीस शेख, राघव कोठारी, इश्तियाक खान और समस्त खेल प्रेमी और ग्रामवासी सावा उपस्थित रहें.


Reporter: Deepak Vyas


खबरें और भी हैं...


Sriganganagar: श्रीगंगानगर में सरहद पर बीएसएफ का विशेष सर्च अभियान, अनूपगढ़ में तस्करी रोकने की कवायद तेज


राजस्थान के सबसे बड़े यूट्यूबर को सांप ने डसा, मौत से लड़ रहा जंग, 22 साल की उम्र में कमाए इतने करोड़


जब सरकार वीक होती है तो पेपर लीक होते हैं, CM अशोक गहलोत को गंगाजी में डुबकी लगाने के बाद भी नहीं मिलेगी माफी- सतीश पूनिया