Chittorgarh: चित्तौड़गढ़ कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा राजस्थान प्रभारी आर.सी. खुटिया, राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, जिला समन्वयक मीनाक्षी चंद्रावत, सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष किशनलाल जेदिया के नेतृत्व चित्तौडग़ढ़ विधानसभा क्षेत्र के एराल घटियावली क्षेत्र में पैदल यात्रा निकाली गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा कार्यक्रम में ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष त्रिलोक चंद जाट, शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रेम प्रकाश मूंदड़ा, नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा, पीसीसी सदस्य प्रमोद सिसोदिया, पूर्व चेयरमैन रमेश नाथ योगी उपस्थिति रहे.


इस पैदल यात्रा का ग्राम पंचायत एराल में सरपंच रविराज सिंह जाड़ावत ने 33 के.वी. जीएसएस के समीप स्वागत किया. इसके पश्चात पद यात्रा खेरी, खरड़ी बावड़ी होते हुए घटियावली पहुंची. जहां स्थानीय ग्रामीणों, सरपंच प्रतिनिधि व पंचायत समिति सदस्य गोपाल कुमावत ने बुलडोजर से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. इस मौके पर नई आबादी घटियावली में नुक्कड़ सभा को सभी नेताओ ने सम्बोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के इस अभियान को बुथ स्तर ले जाकर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ संदेश घर घर पहुंचाना है.



इसके साथ ही राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी आमजन को बताया गया. यात्रा के ब्लॉक समन्वयक महेंद्र शर्मा एवं मोहन सिंह भाटी ने घर घर राहुल गांधी का संदेश, राज्य सरकार की योजनाओं व हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के स्टीकर लगवाए. राज्यमंत्री जाड़ावत ने बताया कि चित्तौडग़ढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक बुथ को कवर करने के लिए शुरू किए गए इस अभियान में कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता आमजन तक पहुंचकर समाज की एकता एवं अखंडता का संदेश देंगे. 


इसके बाद हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा माताजी की ओरडी से ग्राम पंचायत गिलुंड होते हुए गोशाला गिलुंड में जनसभा में परिवर्तित हो गई, जहां स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि पप्पू चोखड़ा ने यात्रा का स्वागत अभिनंदन किया. जहां जाड़ावत ने बताया कि यह अभियान दो महीने तक चलेगा और ग्राम स्तर से शहर के सभी वार्ड तक लोगों को इससे जोड कर देश की एकता एवं अखंडता का संदेश दिया जाएगा. इस दौरान यात्रा में सैंकड़ों कांग्रेस जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता मौजूद रहे.


ये भी पढ़ें..


सचिन पायलट को हनुमान बेनीवाल की नसीहत, कुछ करना है तो दिल्ली जा कर आलाकमान को बताओ


गहलोत को पायलट का जवाब, 32 सलाखों के पीछे जो बिना हड्डी की जीभ है उसे संभाल कर उपयोग करना चाहिए