Chittorgarh news:  रोडवेज बस में पंजाब के यात्री परिवार चित्तौड़गढ़ से महिलाओं के साथ सांवलियाजी दर्शन करने के लिए आ रहे थे. इसी दौरान मण्डफिया का युवक परवेज पुत्र गुलजार खां भी बस में बैठा हुआ था. इस युवक पर इन महिला यात्रियों के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया इस पर यात्री उस समय तो शांत रहे लेकिन भादसोड़ा चौराहे पर यात्रियों ने उतरते ही घटना की जानकारी स्थानीय युवाओं को दे दी. इस पर युवा आक्रोशित होकर मण्डफिया निवासी युवक की जमकर धुनाई कर दी बाद में युवक द्वारा द्वारा माफी मांग कर मामला शांत कर लिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भादसोड़ा चौराहे के कुछ युवा व्यवसायियों को अंदाज लगा कि इन यात्रियों के साथ मारपीट हो सकती है यह देखते हुए एक वेन लेकर सांवलियाजी आ रहे थे कि युवक के नवोदय के पास स्थित आवास के सामने जेसीबी आड़े लगाकर इन यात्रियों के साथ मारपीट की. यात्रियों तथा हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि इस मारपीट के दौरान भादसोड़ा के तीन चार युवकों के साथ भी मारपीट हुई. 


यह भी पढ़ें- इस भोजपुरी हीरोइन के आगे फेल हुई उर्फी-सोनिया, फोटोज ने लगाई फैंस के दिलों में आग


इस घटना की सूचना के बाद बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के भादसोड़ा तथा सांवलियाजी के कार्यकर्ता मण्डफिया थाने में पहुंचकर यात्रियों से प्राथमिक रिपोर्ट दी तथा कार्रवाई की मांग पर इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर परवेज को हिरासत में लिया तथा जेसीबी चालक रदाईखेडा निवासी उदयलाल गाडरी की तलाश कर रही है. डिप्टी गीला ने बताया कि मारपीट के शिकार हुए सभी का मेडिकल चेकअप करवाकर युवक परवेज व जेसीबी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया.


REPORTER- OM PRAKASH