चित्तौड़गढ़ में जागरूकता मैराथन दौड़ का किया गया आयोजन
Chittorgarh News: चित्तौड़गढ़ में मंगलवार को जिला एवं सेशन न्यायालय परिसर से जागरूकता मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया.
Chittorgarh News, चित्तौड़गढ़: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिरकण द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार मंगलवार को जिला एवं सेशन न्यायालय परिसर से जागरूकता मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया.
इस जागरुकता मैराथन दौड़ को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष, जिला एवं सेशन न्यायाधीश ओमी पुरोहित द्वारा हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया गया. इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश भानू कुमार, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या 1 बालकृष्ण कटारा, न्यायिक मजिस्ट्रेट एनआई एक्ट अनुपमा भटनागर, कर्मचारी संध अध्यक्ष राजेश व्यास, अधिवक्ता, पेनल अधिवक्ता, कर्मचारियों, पीएलवी, होमगाड्र्स ने मैराथन में भाग लिया.
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव भानू कुमार ने बताया कि माननी नालसा द्वारा जारी अभियान की पालना में प्रतिदिन विभिन्न प्रकार विधिक सेवा कार्यक्रमों का आयोजन किया. लोगों को विधिक जागरूकता प्रदान की जा रही है और जरूरतमंद को विधिक सहायता प्रदान की जा रही है.
यह भी पढ़ेंः शाहपुरा: छोटे पुष्कर में लगा कार्तिक पूर्णिमा का मेला, लोग झूल रहे ड्रैगन वाला झूला
इसी क्रम में बुधवार को विधिक सेवा दिवस के अवसर पर जिले के विद्यालयों में प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा और इसके पश्चात जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चित्तौडगढ़ के कार्यालय पर रक्तदान शिविर का आयोजन होगा.
Reporter- Deepak Vyas