Chittorgarh News: रोडवेज बस कंडक्टर ने नशे में धुत्त होकर सवारियों से की अभद्रता, मनमानी तरीके से वसूली टिकट की राशि, चित्तौड़गढ़ बस स्टैंड पर...
Chittorgarh News: चित्तौड़गढ़ जिले में बीती रात कोटा डिपो की अनुबंधित रोडवेज बस का एक कंडक्टर शराब के नशे में धुत्त होकर नाइट ड्यूटी पर आ गया. रात 8 बजे कोटा से चलने वाली बस राटा 10 बजे वाया रावतभाटा से होते हुए चित्तौड़गढ़ और उदयपुर होकर माउंट आबू जाती है. सफर के दौरान बस में कंडक्टर ने शराब के नशे में सवारियों से जमकर अभद्रता की.
Chittorgarh News: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में बीती रात कोटा डिपो की अनुबंधित रोडवेज बस का एक कंडक्टर शराब के नशे में धुत्त होकर नाइट ड्यूटी पर आ गया. रात 8 बजे कोटा से चलने वाली बस राटा 10 बजे वाया रावतभाटा से होते हुए चित्तौड़गढ़ और उदयपुर होकर माउंट आबू जाती है. सफर के दौरान बस में कंडक्टर ने शराब के नशे में सवारियों से जमकर अभद्रता की.
तब कहीं जाकर कंडक्टर ने सवारियों से मनमानी तरीके से वसूले रुपए सवारियों को वापस लौटाए. वहीं मामलें में रोडवेज डिपो प्रबंधन की ओर से भारी लापरवाही ये देखने को मिली कि नशे में धुत्त कंडक्टर को बदलने की बजाय उसी कंडक्टर को आगे के सफर के लिए बस में सवारियों के साथ रवाना कर दिया गया.
यह भी पढ़ें- Kota News: PWD के अधिकारियों की अनदेखी ने रोकी बाणगंगा नदी के पानी की राह
आपको बता दें कि पिछले डेढ़ महीने में कोटा मुख्य प्रबंधक को इसी बस के अलग-अलग चालक और परिचालकों के खिलाफ महिलाओं से अभद्रता सहित आधा दर्जन शिकायतें की जा चुकी हैं. महिला सुरक्षा जैसे संवेदनशील मामलों में शिकायत मिलने के बावजूद कोटा रोडवेज प्रबंधन ने इन मामलों में न तो चालक-परिचालक के खिलाफ कार्रवाई की और ना ही पीड़ितों को राहत दी गई.