Motihari News: ज़ी न्यूज़ ने इस मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार से बात की तो उन्होंने यथोचित कार्रवाई करने की बात कही है. उन्होंने बताया कि आरोपी अधिकारी से जवाब मांगा गया है.
Trending Photos
Motihari Viral Video: मोतिहारी का शिक्षा विभाग रिश्वतखोरी का अड्डा बन गया है. अभी हाल ही में ढाका प्रखण्ड फिर रक्सौल प्रखण्ड में शिक्षकों से रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हुआ था और अब रामगढ़वा प्रखण्ड में शिक्षक से रिश्वत मांगने का वीडियो सामने आया है. वीडियो में राजकीय मध्य विद्यालय सकरार के प्रखण्ड शिक्षक सुमन कुमार राम से रामगढ़वा प्रखण्ड के प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी रिश्वत देने के बाद काम करने की बात करते हुए दिखाई दे रहे है. वीडियो रामगढ़वा के प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय का है. इस वीडियो में एक शिक्षक से उसके लोन के कागजात और पे-फिक्सेसन पर साइन करने के लिए रिश्वत मांगी जा रही है. इस मामले का एक अन्य शिक्षक ने वीडियो बना लिया था.
रिश्वत मांगने की पूरी वीडियो बनाकर शिक्षक ने मोतिहारी के डीएम सौरभ जोरवाल से रिश्वतखोरी पर कारवाई करने की गुजारिश की है. इस मामले में कांग्रेस नेता मुमताज अहमद ने नीतीश सरकार पर मिलीभगत का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जब तक उसे ऊपर के अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त ना हो, क्या एक बीईओ खुलेआम प्रत्येक शिक्षक के कागजात पर अपने हस्ताक्षर का रेट फिक्स कर सकता है?
ये भी पढ़ें- Darbhanga News: दरभंगा के जिला शिक्षा पदाधिकारी और DPO निलंबित, जानें कारण
उन्होंने कहा कि अब रिश्वत मांगने का वीडियो सामने आ गया है तो ऐसे में मोतिहारी के डीएम या जिला शिक्षा पदाधिकारी क्या कारवाई करते हैं? इसपर सभी की नजर टिकी हुई हैं. वहीं इस मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार ने कहा कि मुझे प्रेस बंधु के द्वारा ही ये वीडियो प्राप्त हुआ है. मैंने उसे देखा और तुरंत ही उस वीडियो को डीपीओ स्थापना गोविंद को फॉरवर्ड किया और उन्हें कार्रवाई करने के लिए कहा है. उनसे जवाब मांगा गया है. जैसे ही उनका उत्तर और साक्ष्य प्राप्त होता है तो हम यथोचित कार्रवाई करेंगे.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!