Chittorgarh News: वाटर पार्क में फ्री एंट्री को लेकर मचा बवाल, बुलडोजर लेकर पहुंचे समर्थक
Chittorgarh News: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के गंगरार थानाक्षेत्र में वॉटर पार्क में एंट्री को लेकर स्थानीय नेता और मैनेजमेंट के लोगों के बीच में विवाद हो गया. देखते-देखते विवाद इतना बढ़ गया कि स्थानीय नेता के समर्थक मौके पर बुलडोजर लेकर पहुंच गए और जमकर बवाल काटा.
Rajasthan News: वॉटर पार्क में एंट्री को लेकर स्थानीय नेता के साथ हुई मारपीट के बाद नेता के समर्थक बुल्डोजर लेकर वॉटर पार्क में घुस गए और जमकर तौड़फोड़ की. बताया जा रहा है कि गंगरार के पूर्व प्रधान देवीलाल जाट के साथ हुई मारपीट में उनका हाथ फ्रेक्चर हो गया, जिसके बाद बड़ी संख्या में पूर्व प्रधान के समर्थक बुल्डोजर लेकर वॉटर पार्क पहुंचे और जमकर बवाल काटा. मौके पर गंगरार थाना पुलिस जाब्ता और अधिकारी पहुंचे और स्थिति को कंट्रोल में किया,
फ्री एंट्री को लेकर हुआ बवाल
जानकारी के अनुसार, मामला चित्तौड़गढ़ के गंगरार थानाक्षेत्र का है. दरअसल, वॉटर पार्क का आधा हिस्सा भीलवाड़ा और आधा हिस्सा चित्तौड़गढ़ में आता है. वाटर पार्क मैनेजमेंट का कहना है कि पूर्व प्रधान अपने कुछ साथियों को फ्री एंट्री करवाना चाहते थे. मना करने पर राजनीतिक धौंस जमाने लगे और मौके पर बड़ी संख्या में अपने समर्थकों को बुला लिया, जिसके बाद उनके समर्थकों ने वॉटर पार्क में तौड़फोड़ की और जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान दोनों गुटों के बीच पत्थरबाजी शुरू हो गई, जिससे वाटर पार्क में नहाने आए लोगों में अफरा तफरी मच गई. वॉटर पार्क में नहा रहे कई लोग कपड़े तक छोड़ कर भाग गए.
गांव के लोगों से अभद्रता का लगाया आरोप
वहीं, पूर्व प्रधान देवीलाल जाट के अनुसार, वे अपने साथियों के साथ भीलवाड़ा जा रहे थे. इस दौरान उन्होंने देखा कि वाटर पार्क के लोग उनके गांव व आसपास के लोगों से अभद्रता कर रहे है. समझाइश का प्रयास किया, तो उनके साथ हाथापाई और मारपीट शुरू कर दी गई. वहीं, मामले में दोनों पक्षों की ओर से क्रॉस कंप्लेन दर्ज करवाई गई है. फिलहाल, गंगरार थाना पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से दी रिपोर्ट के आधार पर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.
रिपोर्टर- ओम प्रकाश
ये भी पढ़ें- Rajasthan live News: NDA की मीटिंग में सीएम भजनलाल मौजूद, योगी आदित्यनाथ के पास बैठे, पढ़ें बड़ी खबरें