Chittorgarh News : चित्तौड़गढ़ ज़िले के रावतभाटा में ग्रामीणों ने रेनखेड़ा सरपंच और सचिव पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए है. ग्रामीणों के अनुसार सरपंच और सचिव ने मैनपुर गांव में माताजी मंदिर के पास बोरिंग करवा ट्यूबवेल, मोटर व पानी की टंकी लगवाई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बोरवेल की पूरी सामग्री को गांव में दूसरी जगह स्थानांतरित कर वहां से भी ट्यूबवेल लगवाने के नाम पर फर्जी बिल पास करवा भुगतान उठा लिया गया.


इसी तरह बड़ोदिया-मैनपुर मार्ग पर ग्रेवल बिछाने, सामुदायिक शौचालय बनवाने के अलावा तालाब में काम करवाने के नाम से फर्जी बिल उठाया गया.


ये भी पढ़ें- Rajasthan- छात्रों का 5 सालों का इंतजार हुआ खत्म! शिक्षा मंत्री मदन दिलावर देंगे लैपटॉप- टैबलेट


इसी तरह तालाब में कार्य करवाने के नाम पर 78 हजार 624 राशि का फर्जी बिल संख्या 911 से प्राप्त करने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने मामलें में उच्च अधिकारियों से कार्रवाई की मांग के साथ एसीबी में शिकायत देकर मामलें की जांच करवाने की बात भी कही है.